अमरावतीमहाराष्ट्र

आ रहे सुप्रीम कोर्ट के जज तो चकाचक हुआ रेस्ट हाउस

कल धारणी में हैं विधि सेवा शिविर

धारणी/ दि. 8– राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण का कल रविवार 9 फरवरी को सुबह 11 बजे यहां जिला परिषद शाला मैदान पर शिविर होने जा रहा है. जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई और बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अनेक जजेस पधार रहे हैं. ऐसे में धारणी प्रशासन ने यहां के गेस्ट हाउस को चकाचक कर दिया है. उसी प्रकार आननफानन में सडक का भी निर्माण हुआ है. मैदान में विशाल वॉटर प्रुफ पंडाल आच्छादित किया गया है. भव्य मंच सजाया जा रहा है.
शिविर में न्यायमूर्ति भूषण गवई, न्या. अभय ओक, बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक आराधे, न्या. अतुल चांदुरकर, न्या. रेवती डेरे, नागपुर खंडपीठ के वरिष्ठ प्रशासकीय न्यायमूर्ति सांबरे, पालक न्यायमूर्ति वृषाली जोशी उपस्थित रहेगी. रविवार को डेढ हजार नागरिकों को विधि सेवा का लाभ दिया जाना है. बता दें कि 32 हजार लाभार्थी चुने गये हैं. विधि सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजेार, दिव्यांग, वंचित, दुर्बल घटक को विविध योजनाओं की जानकारी देगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधि सेवा के अध्यक्ष सुधाकर यार्लगड्डा करेंगे. आयोजन को लेकर धारणी में बडी गहमागहमी देखी जा रही है. क्षेत्र के बडे कानून विशेषज्ञ एवं विविध शासकीय विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं इसमें सहभागी होगी. जिला विधि सेवा सचिव मंगला कांबले ने शिविर का लाभ लेने का आवाहन किया है.

Back to top button