अमरावती

मंदिर की अपेक्षा शाला का जीर्णोद्बार जरूरी

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

दर्यापुर / दि. 25– समाज के दानदाता व्यक्तियों को नये मंदिर बनाने की अपेक्षा अपनी गांव की शालाओं का सुधार तथा जीर्णोध्दार करना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी व दर्जेदार शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध हो सके. ऐसा प्रतिपादन शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया. वे तोंगलाबद के पूर्व सरपंच स्व. ओंकारराव जाधव व स्व. इंदिराबाई जाधव की प्रथम पुण्यस्मरण निमित्त आयोजित श्री पांडुरंग हरी आश्रम सुविधा लोकापर्ण व कृतज्ञता समारोह में बोल रहे थे.
इस अवसर पर बच्चू कडू ने कहा कि आज धार्मिक कार्यक्रम के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र का विकास करना महत्वपूर्ण है. नागरिको का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो सभी को दर्जेदार शिक्षा व कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया तो देश की सही रूप में प्रगति होगी. ऐसा उन्होंने कहा.
तहसील के तोंगलाबाद- सौंदली परिसर के श्री पांडुरंग हरी आश्रम में स्व. ओेकांरराव जाधव स्व. इंदिराबाई जाधव का पुण्यस्मरण निमित्त सुविधा लोकार्पण व कृतज्ञता समारोह और सप्त खंजिरी वादक सत्यपाल महाराज का मसत्यवानीपहा समाज प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सत्यपाल महाराज ने कहा कि माता- पिता यही अपने भगवान है ओर उनकी जीवनभर सेवा करके उनक पुण्यस्मरण निमित्त से समाज को दिशा देनेवाले कार्यक्रम आयोजन कर जाधव परिवार ने समाज को एक नया आदर्श दिया है. ऐसा उन्होंने कहा.
इस अवसर पर विधान परिषद विधायक अरूणराव अडसड ने सदिच्छा भेट दी.
इस अवसर पर बालासाहब हिंगणकरी, जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, सुनील गावंडे, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उपलवाल, सेवनिवृत्त शिक्षक मधुकरराव अंबरते, प्रा. गिरीधर बोरखडे, नीलकंठ टापरे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर स्व. इंदिराबाई जाधव की स्मृति निमित्त से ना. बच्चू कडू की विधवा महिला के लिए काम करनेवाली वीर बाजीप्रभु संस्था को 50 हजार रूपये का धनादेश जाधव परिवार की ओर से दिया गया.
यही धनादेश स्वयं की माता इंदिराबाई बाबाराव कडू की स्मृति निमित्त से उन्होंने एक लाख रूपये का धनादेश तोंगलाबाद के जिला परिषद प्राथमिक शाला को दिया.
प्रास्ताविक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक सदानंद जाधव ने किया. अतिथियों का परिचय जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव ने किया. संचालन प्रा. डॉ. देवलाल आठवले व प्रा. निलेश जलमकर ने किया. इस कार्यक्रम के लिए श्री पांडुरंग हरी आश्रम के संचालक अरूणराव जाधव व जाधव परिवार और मित्र परिवार ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button