अमरावती

जिले में कडे प्रतिबंध लागू होेंगे

जिलाधीश पवनीत कौर ने दिये संकेत, सभी विभागोें का लिया जायजा

अमरावती दि.5 – जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज के आकर चले जाने की घटना को देखते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने गत रोज सभी विभाग प्रमुखों की एक ऑनलाईन बैठक बुलवायी. जिसमें आवश्यक विचार-विमर्श करने के साथ ही अब जिले में सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर निर्देश दिया गया. इससे स्पष्ट संकेत मिल रहे है कि, जिले में जल्द ही कोविड संक्रमण को लेकर कडे प्रतिबंध लागू होने जा रहे है.
बता दें कि, नागपुर से इलाज हेतु अमरावती भेजे गये तीन कोविड संक्रमितों में से दो की ओमिक्रॉन संबंधी रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. हालांकि रिपोर्ट आने से पहले वे तीनों मरीज कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापिस नागपुर जा चुके थे. किंंतु वे करीब 10 दिनों तक अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सुपर कोविड अस्पताल में इलाज हेतु भरती थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, ओमिक्रॉन वायरस अमरावती शहर सहित जिले तक अपनी पहुंच बना चुका है और फिलहाल उसने जिले की चौखट पर अपनी हाजरी दर्ज करा दी है. ऐसे मेें जिलाधीश पवनीत कौर ने जिले के स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, जिला परिषद तथा मनपा सहित सभी प्रमुख महकमों के प्रमुख अधिकारियों एवं विभाग प्रमुखोें के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए साफ तौर पर कहा कि, जिले में अब अगले कुछ समय तक किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति नहीं दी जायेगी.
इस बैठक में निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम सहित उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व गटविकास अधिकारी सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान जिलाधीश पवनीत कौर ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन व दवाईयों की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के बारे में सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम से जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य सुविधाओं पर समाधान जताने के साथ-साथ उपस्थित विभाग प्रमुखों व अधिकारियों से कहा कि, अब प्रशासन को पहले से अधिक सजग रहकर काम करने की सख्त जरूरत है. साथ ही कोविड त्रिसूत्री नियमों के पालन एवं कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने यह आशंका भी जतायी कि, यदि कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें का कडाई के साथ पालन नहीं होता है, तो जिले में एक बार फिर कडा लॉकडाउन लगाये जाने की नौबत आन पडेगी.

Related Articles

Back to top button