संभाग की 16 आवासीय विद्यालयों का नतीजा शत-प्रतिशत
अमरावती/ दि. 9-हमें भविष्य में भी अपनी गुणवत्ता की छाप छोड़नी चाहिए, इस आशय का कथन समाज कल्याण आयुक्त डॉ.प्रशांत नारनवरे ने किया. सामाजिक न्याय भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के मेधावी छात्र-छात्राओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस समय वे बोल रहे थे.
राज्य में संचालित 90 विद्यालयों में से 60 आवासीय विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इसमें अमरावती डिवीजन के 16 स्कूल शामिल हैं. साथ ही 8 स्कूलों का रिजल्ट 90 फीसदी से ज्यादा रहा है. छात्रों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा विभाग की सराहना की जा रही है. समाज कल्याण विभाग के सचिव सुमंत भांगे, आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे, क्षेत्रीय उपायुक्त सुनील वारे ने उक्त आवासीय विद्यालय से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.