अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

9 मई को कक्षा 12 वीं तथा 15 मई को कक्षा 10 का लग सकता है रिझल्ट

अमरावती /दि.22- विगत फरवरी व मार्च माह के दौरान राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों की सभी को उत्सुकता लगी हुई है. जिसे लेकर अब शिक्षा मंडल के वरिष्ठ सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 9 मई को कक्षा 12 वीं का तथा 15 मई का कक्षा 10 वीं का रिझल्ट घोषित होने की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती सहित नागपुर, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, लातूर, नाशिक, कोंकण, कोल्हापुर व मुंबई विभाग में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने का काम लगभग पूरा हो चुका है. उत्तर पुस्तिकाओं की तय समय के भीतर जांच पूरी हो इस हेतु शिक्षा मंडल के अधिकारियों द्वारा लगातार फालोअप लिया जा रहा था. साथ ही जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षा बोर्ड में जमा कराने हेतु 8 अप्रैल तक समय दिया गया था तथा 8 अप्रैल तक लगभग सभी उत्तर पुस्तिकाएं जमा हो जाने की जानकारी शिक्षा बोर्ड से संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की परिक्षाएं गत वर्ष की तुलना में थोडा जल्दी ली गई थी. जिसके चलते इस बार रिजल्ट भी गत वर्ष की तुलना में थोडा जल्दी घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, गत वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित हुए थे. जो इस बार 10 दिन पहले घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Back to top button