फ्रेंडस् उर्दू स्कूल का नतीजा रहा 97 फीसद

अमरावती/दि.13- स्थानीय हबीब नगर स्थित फ्रेंडस् उर्दू स्कूल ने प्रतिवर्षानुसार कक्षा दसवीं के शानदार नतीजे देने की परंपरा को इस वर्ष भी बरकरार रखा. इस वर्ष फ्रेंडस् उर्दू स्कूल में कक्षा दसवीं का नतीजा 97 फीसद रहा और इस उर्दू स्कूल के 34 विद्यार्थियों ने डिस्टींक्शन हासिल किया. वहीं 91 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की.
इस शाला की मदिया फातेमा फिरोज खान ने 86.60, रुबीया खानम नूर खान ने 86, निसबा अनम सैयद नासीर ने 85.80, मारिया अनम अब्दुल रशीद ने 85.80, सुमामा संबल सैयद अन्सार ने 85.20, जोया फिरदौस अब्दुल सलाम ने 84.20, शिरिन खानम खलील खान ने 83.80, राबिया अंजूम मोहम्मद रफिक ने 82.60, शेख अजमीर शेख मेहबूब ने 82.60 व खुशनुदा अनवश अब्दुल रशीद ने 82.20 फीसद अंको के साथ कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
इस शानदार नतीजे के लिए संस्थाध्यक्ष मो. अय्युब मो. युसूफ, संस्था सचिव हाजी मो. याकुब मामू व मकसूद अहमद सहित मुख्याध्यापक मोहम्मद साजीद इकबाल, शिक्षक साजीद खान, शारीक खान, समीना अंजूम, फरहान रुखसार, फहीम अहमद, मो. फैजान, रिजवान काजी, नदिमोद्दीन, नूर असमा, वहीब अहमद व इमरान अहमद सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने खुशी का इजहार करते हुए अपने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.