होलीपीस इंग्लिश हाईस्कूल का नतीजा रहा शानदार

अमरावती /दि.13- स्थानीय कठोरा रोड परिसर की हॉलीवूड कॉलनी स्थित होलीपीस इंग्लिश हाईस्कूल ने विगत 7 वर्षों से चली आ रही अपनी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी कक्षा दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है. साथ ही शाला के चार विद्यार्थियों ने मेरीट सूची में जगह बनाई तथा 18 विद्यार्थियों ने विशेष प्राविण्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.
होलीपीस इंग्लिश हाईस्कूल में 94 फीसद अंको के साथ अनोखी सावंत ने सबसे अव्वल स्थान प्राप्त किया. वहीं ओम टिक्कस 93 फीसद, सारंग इंगले 91 फीसद व ज्योति प्रजापति 91 फीसद अंको के साथ मेरीट सूची में रहे.
संस्थाध्यक्ष लक्ष्मणराव अमृते, संचालक शैलेश अमृते, मुख्याध्यापिका सोनाली विधाते व पर्यवेक्षिका वैशाली देशमुख सहित शाला के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

 

Back to top button