अमरावतीमुख्य समाचार

जेईई एडवॉन्स का नतीजा घोषित

तेलंगना का वाविलाल रेड्डी नैशनल टॉपर

* नायाकांती भाव्याश्री रही छात्राओं में प्रथम
* संभव संघई अमरावती में रहा अव्वल
अमरावती/दि.19 – देश के आईआईटी शिक्षा संस्थाओं में अभियांत्रिकी पदवी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ली गई जेईई एडवान्स परीक्षा का नतीजा घोषित हो गया. जिसमें आईआईटी हैदराबाद विभाग के वाविलाल चिद्वीलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंक हासिल करते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं नायाकांती नागा भाव्याश्री 298 अंकों के साथ छात्राओं में पहले स्थान पर रही. इसके अलावा अमरावती के संभव अजय सिंघई ने 360 में से 249 अंक हासिल करते हुए अमरावती जिले से पहले स्थान पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर 380 वें स्थान पर रहने में सफलता प्राप्त की.
उल्लेखनीय है कि, देश भर के आईआईटी शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों में काफी जबर्दस्त स्पर्धा रहती है. ऐसे में जेईई मेन्स की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का ध्यान जेईई एडवान्स परीक्षा की ओर रहता है. इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी द्बारा जेईई एडवॉन्स की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें समूचे देश भर से 1 लाख 80 हजार 272 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 43 हजार 773 परीक्षार्थियों उत्तीर्ण हुए. जिसमें 7 हजार 509 छात्राओं का समावेश है.

* किस आईआईटी के लिए कितने पात्र
आईआईटी मुंबई – 7975
आईआईटी दिल्ली – 9290
आईआईटी गुवाहाटी – 2395
आईआईटी हैदराबाद – 10432
आईआईटी कानपुर – 4582
आईआईटी खडकपुर – 4618
आईआईटी रुडकी – 4999

* अमरावती से इन विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
अक्षत पटेल (3065), श्लोक अग्रवाल (3988), अंकुश खोंड (4812), प्रतीक खुखदेव जाधव (7235), अश्विन मानकर (8207), वरुण चांडक (8235) व माधव चांडक (19787) ने सफलता प्राप्त की.

* कम्प्यूटर इंजिनियर बनना चाहता है संभव सिंघवी
जेईई एडवॉन्स में 380 एआईआर हासिल करने वाले संभव सिंघवी ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.63 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. कम्प्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग करने की चाहत रखने वाले संभव सिंघवी ने रोजाना 10 से 12 घंटे पढाई करते हुए सफलता प्राप्त की और वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देता है.

Related Articles

Back to top button