नियाज़ी उर्दू हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 98.41 प्रतिशत रहा

अमरावती /दि.14– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च पार्थ्यामक शिक्षण मंडल व्दारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा फरवरी-2025 ली गई. जिसमे शाला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उज्ज्वल परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी शाला का नतीजा 98.41 प्रतिशत रहा. जिसमें शाला के विद्यार्थीयों ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए अपनी शाला का नाम रोशन किया.
एक विद्यार्थी की दुर्घटना होने के कारण वह परीक्षा देने में असमर्थ रहा, शाला की शानदार सफलता पर संस्था अध्यक्ष अलहाज मुश्तफा खान नियाज़ी और संस्था सचिव इमरान खान, हसनैन खान नियाज़ी ने खुशी का इजहार किया और सफलता प्राप्त किये हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक व शिक्षकगण को दिया. जिसमें शमामा इरम मो. इकबाल 82.40%, शिफा नाज़ मो. शमीम 76%, जोया अनम शे. आरिफ 74%, शिफा शेख अज़हर कुरेशी 72%, जारा हयान शे. आरिफ 71%, अशमिरा महेक इरशादउल्लाह 71%, रुखसार परविन अ. रज्जाक 70.60%, महेरोज़ फातेमा नईम बेग ने 70% अंक प्राप्त किये.

Back to top button