अमरावती

पोटे इंटरनैशनल स्कूल का नतीजा रहा शानदार

सभी छात्र-छात्राओं ने हासिल की नेत्रदीपक सफलता

अमरावती/दि.13 – स्थानीय कठोरा रोड स्थित पी. आर. पोटे इंटरनैशनल स्कूल की कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की परीक्षा में शानदार अंक हासिल करते हुए नेत्रदीपक सफलता प्राप्त की है. साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोटे स्कूल का परिणाम बेहतरीन रहा. इस वर्ष पोटे स्कूल से कक्षा 10 वीं के 67 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से 19 छात्र-छात्राओं ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए है.
इस वर्ष कक्षा 10 वीं की सीबीएसई परीक्षा में पोटे इंटरनैशनल स्कूल के अमेय इखार (97.80), पर्नवी अर्डक (96), सोहम कोंडे (92.8), नकुल घोम (91), धनश्री कलंबे (90.60), अनघा जॉय (89.80), पार्थ निभेकर (89.60) आदित्य हाडे (89.40), शिरीष नारायण (88.40), आशना पुरी (87.60), निधी मिलके (87.40), लावण्या आगासे (84.80), मदीहा गोहर (84.80), सुमेध कुरलकर (83.80), सोहम ढेवले (83.20), भक्ति ठाकरे (81.80), इशान पाल (81.80), सक्षम वाटाणे (80.80) व आयुष ठाकरे (80.20) ने गुणवत्ता सूची में स्थान बनाया.
इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं सहित सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा में उत्तीर्ण पोटे इंटरनैशनल स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का पी. आर. पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे, पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे व उपप्राचार्य सोनल निस्ताने द्बारा अभिनंदन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button