अमरावतीमहाराष्ट्र

रामकृष्ण क्रीडा कनिष्ठ महा. का नतीजा रहा शानदार

अमरावती/दि.5– स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीडा कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते महाविद्यालय का नतीजा भी बेहतरीन रहा और महाविद्यालय ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 90 फीसद परिणाम दिया.
इस महाविद्यालय की विज्ञान शाखा से सोहम जोशी 87.50, कला शाखा से प्राची माहोरे 79.83 तथा वाणिज्य शाखा से नंदिनी ससाने 75 फीसद अंक हासिल करते हुए अव्वल स्थान पर रहे. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या सौ. वाडेगांवकर सहित अपने शिक्षकों को दिया है.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, खांडेकर, कोलेश्वर, प्राचार्य देशपांडे, उपमुख्याध्यापिका आडे, पर्यवेक्षक खोब्रागडे सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button