अमरावती

श्री समर्थ ज्यूनियर कॉलेज का नतीजा रहा शानदार

सुमित निर्गुले, सेजल वडी व मानसी इंगोले रहे टॉपर

अमरावती/दि.25 – स्थानीय श्री समर्थ शिक्षा संस्था द्बारा संचालित श्री समर्थ कनिष्ठ महाविद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में शानदार नतीजों की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिए है. मार्च 2023 में ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में श्री समर्थ महाविद्यालय के 78 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 77 विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की. साथ ही महाविद्यालय के छात्र सुमित अरुण निर्गुले ने 533 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं सेजन सुरेश वडी ने 498 अंकों के साथ द्बितीय तथा मानसी प्रशांत इंगोले ने 491 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का संस्थाध्यक्ष डॉ. वी. के. कोलवाडकर, उपाध्यक्ष प्रा. मोहन पुरोहित, सचिव डॉ. दे. शं. बोधनकर एवं वरिष्ठ सदस्य रमेशपंत डांगे व संदीप गोडबोले सहित मुख्याध्यापक धनंजय पाठक, उपमुख्याध्यापक स. शं. देवले, पर्यवेक्षक पंकज देशपांडे, संगीता माथने एवं सभी शिक्षकों द्बारा अभिनंदन किया गया है.

Related Articles

Back to top button