सिंधी-हिंदी ज्युनिअर कॉलेज का रिजल्ट रहा शानदार
कला शाखा से इशिका सारवान व वाणिज्य शाखा से परी रामरख्यानी रहे प्रथम

अमरावती /दि.5– राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की एचएससी परीक्षा के परिणाम में सिंधीज वेलफेअर एसो. द्वारा संचालित सिंधी-हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपनी शानदार परंपरा को कायम रखा.
सिंधी-हिंदी कनिष्ठ महाविद्यालय की वाणिज्य शाखा से परी मुरलीधर रामरख्यानी ने 82.17 फीसद अंक हासिल करते हुए महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अथर्व शंकर काशीद ने 73 फीसद अंक हासिल कर द्वितीय व सोनल शीतलदास टहलानी ने 66.83 फीसद अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह कला शाखा से इशिका आकाश सारवान ने 76 फीसद अंक हासिल कर प्रथम, मनीषा नारायणदास वर्मा ने 71.67 अंक हासिल कर द्वितीय व महक राजभान कुशवाह ने 64 फीसद अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा संगीता बाबुलाल कुशवाह ने 62.33 फीसद, कोमल बसंतकुमार कुशवाह ने 61.67 फीसद व करीना अशोक थापा ने 60 फीसद अंको के साथ प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शाला की मुख्याध्यापिक सुनिता रघुवंशी सहित सभी शिक्षकों को दिया है.
सिंधीज वेलफेअर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी एवं संस्था के पदाधिकारी परसराम मनोजा, पुरुषोत्तम बजाज, आयुष बजाज, मोहनलाल आहुजा, राजकुमार आयलानी, हरिशकुमार लुल्ला, मनोहर बजाज, हरगुणदास मिरानी व रामचंद पिंजानी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया है.