अमरावती

एस.टी.के.गुजराती कनिष्ठ महाविद्यालय का रिजल्ट रहा 91.37%

परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर कायम रखी गौरवशाली परंपरा

अमरावती/दि.9दि गुजराती एजूकेशन सोसाइटी अमरावती द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हाइस्कूल के एस.टी.के. गुजराती कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी की प्रतिकुल परिस्थिति पर मात करते हुए एचएससी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर उज्जवल सफलता की परंपरा कायम रखी. स्कूल बंद रहते समय ऑनलाईन व ऑफलाईन शिक्षा को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए शिक्षक व विद्यार्थियों ने अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया गतिमान कर सफलता हासिल की है.कनिष्ठ महाविद्यालय के कुल 17 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में सफलता हासिल की है. कनिष्ठ महाविद्यालय का रिजल्ट 91.37 प्रतिशत रहा.
विद्यार्थियों की इस सफलता पर दि गुजराती एजूकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, दिलीपभाई वस्तानी, सचिव परेशभाई राजा, कोषाध्यक्ष तुषारभाई श्रॉफ, सहसचिव हर्षदभाई उपाध्याय व सभी कार्यकारिणी सदस्य,मुख्याध्यापिका अंजली देव, उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, उमा झा, सरिता गायकवाड़, कार्यालय अधीक्षक बिपीनभाई सेदानी व कनिष्ठ महाविद्यालय एवं मणीबाई गुजराती हाइस्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button