अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गत वर्ष की तुलना में 2.76 फीसद से सुधरा संभाग का रिजल्ट

इस बार संभाग में रिजल्ट रहा 95.58 फीसद

* वाशिम ने मारी बाजी, अमरावती रहा फिसड्डी
* गत वर्ष की तरह इस बार भी छात्राएं रही आगे
* छात्रों का भी प्रदर्शन सुधरा, प्रतिशत में आया उछाल
अमरावती/दि.27 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह के दौरान ली गई कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा आज घोषित हुआ. जिसमें अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 95.58 फीसद रहा. अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 1 लाख 61 हजार 49 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था और 1 लाख 59 हजार 684 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 1 लाख 52 हजार 631 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. विशेष उल्लेखनी है कि, इन उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 79 हजार 957 छात्रों एवं 72 हजार 674 छात्राओं का समावेश रहा. इस परिक्षा में शामिल 94.18 फीसद छात्र व 97.16 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुए. जिसके चलते 2.88 फीसद के साथ छात्राएं छात्रों के मुकाबले आगे रही. सबसे विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, गत वर्ष की तुलना में इस बार अमरावती संभाग में कक्षा 10 वीं के नतीजे में 2.76 फीसद का उछाल व सुधार आया है. यह अपने आप में विशेष उपलब्धि है. गत वर्ष अमरावती संभाग का नतीजा 93.22 फीसद था, जो इस बार 95.58 फीसद रहा. इस आशय की जानकारी आज अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड की सचिव निलिमा टाके द्वारा पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, संभागीय स्तर पर 96.71 फीसद परिणाम के साथ वाशिम जिला सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं संभागीय मुख्यालय रहने वाले अमरावती जिले का परीक्षा परिणाम सबसे कम 94.61 फीसद रहा. इसके अलावा 96.45 फीसद के साथ अकोला जिला दूसरे स्थान पर, 95.95 फीसद परिणाम के साथ बुलढाणा जिला तीसरे स्थान पर और 95.00 फीसद परिणाम के साथ यवतमाल जिला चौथे स्थान पर रहा. वहीं संभागीय मुख्यालय पहले अमरावती जिले में चांदूर रेल्वे तहसील का नतीजा सर्वाधिक 96.55 फीसद रहा और मोर्शी सबसे कम 92.35 फीसद नतीजे के साथ 14 तहसीलों में सबसे अंतिम स्थान पर रही. इसके अलावा दर्यापुर 96.23, चांदूर बाजार 95.60, भातकुली 95.58, धारणी 95.47, धामणगांव 95.10, अचलपुर 94.92, अमरावती 94.70, नांदगांव खंडे. 94.52, अंजनगांव सुर्जी 93.71, वरुड 93.39, चिखलदरा 93.12 तथा तिवसा 92.76 फीसद नतीजों पर रहे.

* 60,225 ने हासिल की विशेष प्राविण्यता
अमरावती संभाग में कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले 1 लाख 52 हजार 631 परीक्षार्थियों में से 60 हजार 225 परीक्षार्थियों ने 75 फीसद से अंक हासिल करते हुए विशेष प्राविण्यता वाली प्रथम श्रेणी वाली ‘फर्स्ट क्लास फर्स्ट’ श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं 52 हजार 976 ने प्रथम श्रेणी, 32 हजार 102 ने द्वितीय श्रेणी तथा 7 हजार 328 ने उत्तीर्ण श्रेणी में रहते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा को उत्तीर्ण किया.

* छात्राएं रही फिर सिरमौर
अमरावती संभाग में कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 85,669 छात्रों व 75,380 छात्राओं ने पंजीयन कराया था. जिसमें से 84,891 छात्रों व 74,793 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 79,957 छात्र व 72,674 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई. यानि 94.18 फीसद छात्र व 97.16 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुए. जिसके चलते 2.88 फीसद से आगे रहते हुए कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी. यहां पर यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 95.55 फीसद था, जो इस बार बढकर 97.16 फीसद हो गया. वहीं गत वर्ष 91.17 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जिनकी संख्या इस बार 94.18 फीसद रही.

* अंग्रेजी व गणित का नतीजा भी रहा शानदार
प्रथम व द्वितीय भाषा रहने वाली मराठी, हिंदी, उर्दू व गुजराती जैसी भारतीय भाषाओं के साथ ही अंग्रेजी भाषा का नतीजा भी इस बार 98 से 99 फीसद के बीच रहते हुए बेहद शानदार रहा. साथ ही गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान का नतीजा भी 97 से 98 फीसद के आसपास रहा. यानि इस बार अंग्रेजी, गणित व विज्ञात जैसे विषयों ने विद्यार्थियों को बिल्कुल भी नहीं रुलाया. इसके अलावा कौशल्य आधारित कई विषयों का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. इसे अपने आप में एक विशेष उपलब्धि कहा जा सकता है.

* कितने विद्यार्थियों को कितने प्रतिशत अंक?
प्रतिशत विद्यार्थी संख्या विद्यार्थी प्रतिशत
90% से अधिक 8,373 5.412
85% से 90% 14,214 9.187
80% से 85% 18,480 11.94
75% से 80% 19,270 12.45
70% से 75% 18,571 12.00
65% से 70% 17,214 11.13
60% से 65% 17,436 11.27
45% से 60% 32,282 5.74
45% से कम 8,881 5.74
कुल उत्तीर्ण 1,54,721 100.00

* जिले में तहसीलनिहाय रिजल्ट
चांदूर रेल्वे         96.55
दर्यापुर              96.23
चांदूर बाजार      95.60
भातकुली           95.58
धारणी              95.47
धामणगांव        95.10
अचलपुर           94.92
अमरावती          94.70
नांदगांव खंडे.     94.52
अंजनगांव सुर्जी  93.71
वरुड                 93.39
चिखलदरा         93.12
तिवसा              92.76
मोर्शी                92.35
कुल                  94.61

* श्रेणी सुधार व गुण सुधार का अवसर
कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को अपना प्रदर्शन सुधारने हेतु श्रेणी व गुण सुधार योजना के तहत अगली दो परीक्षाओं में एक बार फिर शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके तहत मार्च 2024 की परीक्षा में शामिल होकर सभी विषयों में उत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को एकसाथ सभी विषय लेकर जुलाई-अगस्त 2024 व मार्च 2025 की माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु प्रविष्ट होने का मौका उपलब्ध रहेगा.

* ‘एटीकेटी’ की सुविधा भी उपलब्ध
माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र यानि कक्षा 10 वीं की परीक्षा में प्रविष्ट होने के बाद एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों को प्रचलित पद्धति के अनुसार ‘एटीकेटी’ की सुविधा लागू रहेगी. इस वर्ष इस सुविधा का लाभ लेने हेतु 26 हजार 645 विद्यार्थी पात्र है.

* पुनर्मूल्यांकन व उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रतिलिपी
आज घोषित हुए ऑनलाइन परीक्षा परिणाम के बाद अब सभी संभागीय शिक्षा बोर्ड में अंकों के पुनर्मूल्यांकन तथा उत्तर पुस्तिकाओं की छायांकित प्रतिलिपी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके तहत अंक जांच हेतु मंगलवार 28 मई से मंगलवार 11 जून तक प्रति विषय 50 रुपए का शुल्क भरते हुए निर्धारित प्रारुप में ऑनलाइन पद्धति से आवेदन किया जा सकेगा. इसी तरह इसी कालावधि के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं की छायांकित प्रतिलिपी प्राप्त करने हेतु प्रति विषय 400 रुपए का शुल्क अदा करते हुए ऑनलाइन या ऑफलाइन पद्धति से आवेदन किया जा सकेगा और उत्तर पुस्तिकाओं की छायांकित प्रतिलिपी मिलने के बाद अगले 5 कार्यालयीन दिनों के दौरान प्रति विषय 300 रुपए का शुल्क ऑनलाइन पद्धति से अदा करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन किया जा सकेगा.

* पहली बार मई माह में 10 वीं का नतीजा
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य शिक्षा बोर्ड की सालोंसाल से चली आ रही परंपरा के तहत कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में घोषित होता है. वहीं कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम मई माह के अंत तक घोषित किया जाता है. परंतु वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को राज्य शिक्षा बोर्ड ने इस बार खंडित कर दिया. जिसके तहत जहां विगत दिनों ही मई माह के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. वहीं आज 27 मई को मई माह के अंतिम सप्ताह में कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है.

* संभाग में जिलानिहाय परिणाम
वाशिम 96.36
अकोला 95.86
बुलढाणा 95.36
यवतमाल 94.57
अमरावती 94.09

Related Articles

Back to top button