अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय के विज्ञान विभाग का परीक्षाफल 97.10 फीसद

तिशा जयस्वाल 90.67 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तथा गार्गी उगले द्वितीय

अमरावती/दि.21 – भारतीय विद्या मंदिर द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय राजापेठ की कक्षा 12 वीं छात्राओं ने हरवर्ष की परंपरा कायम रखते हुए इस वर्ष भी शानदार सफलता प्राप्त की है. इस महाविद्यालय का विज्ञान विभाग का 97.10 प्रतिशत, कला विभाग 78.37 प्रतिशत, वाणिज्य विभाग 77.41 प्रतिशत और एमसीवीसी विभाग का परीक्षाफल 98.27 प्रतिशत लगा है.
विज्ञान विभाग में तिशा अजय जयस्वाल 90.67 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम आई है. जबकि गार्गी माधव उगले ने 89.67 प्रतिशत अंक हासिल किए है और वह द्वितीय स्थान पर रही है. इसके अलावा पूर्वा यादगिरे को 84.17 प्रतिशत, आशीष लाले को 85 प्रतिशत, शेजल लांडोरे को 83.83 प्रतिशत, प्रणव बाराबुद्धे को 84 प्रतिशत, धनश्री चिंचोलकर को 89.50 प्रतिशत, समीर सोरे को 85.67 प्रतिशत और ओम प्रशांत नारखेडे को 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रभारी प्रा. सुशील अग्रवाल, प्रा. लता वैद्य, प्रा. संतोष घासले, प्रा. रुपाली भागवतकर, प्रा. माहोरे, प्रा. सुशील गावंडे ने अभिनंदन किया है. साथ ही भारतीय विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी, सचिव अनंतराव सोमवंशी तथा संस्था के सभी व्यवस्थापन परिषद के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की है.

Related Articles

Back to top button