अमरावतीमुख्य समाचार

पूरक परीक्षा का नतीजा घोषित

12वीं में 584, 10वीं में 329 विद्यार्थी सफल

* जाया नहीं होगा साल
अमरावती/दि.3 – कक्षा 10वीं और 12वीं के मार्च परीक्षा के असफल विद्यार्थियों हेतु जुलाई में ली गई पूरक परीक्षा का नतीजा अमरावती बोर्ड ने जारी कर दिया. जिससे सैकडों विद्यार्थियों का साल जाया नहीं होगा. अमरावती में कक्षा 12वीं का परीक्षा फल 34.55 प्रतिशत रहा. कुल 584 विद्यार्थी सफल रहें. कक्षा 10वीं में 329 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गये. परीक्षा फल 39.63 प्रतिशत रहा.
* ढाई हजार विद्यार्थी
बता दें कि, कोरोना की पाबंदियों के बाद घोषित बोर्ड के एक्झाम के रिझल्ट शानदार रहे थे. बमुश्किल 3 फीसद विद्यार्थी अनुउत्तीर्ण हुए थे. अमरावती संभाग में 12वीं के 1690 और कक्षा 10वीं के 830 छात्र-छात्राओं ने पूरक परीक्षा दी थी. जिसका नतीजा जारी हुआ हैं. पूरक परीक्षा में भी लडकों की तुलना में लडकियों का पास होने का प्रतिशत अधिक हैं. उधर नागपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार संभाग में 10वीं में 446 और 12वीं में 855 विद्यार्थी पूरक इम्तहान में कामियाब रहे हैं.

Related Articles

Back to top button