अमरावतीमहाराष्ट्र

अविश्वसनीय व आश्चर्यकारक हैं विधानसभा चुनाव के नतीजे

पत्रकार व लेखक सुनील तांबे का प्रतिपादन

* सोमेश्वर पुसतकर स्मृति व्याख्यान माला में कथन
अमरावती/ दि. 24– विधानसभा चुनाव में महायुति को महाविकास आघाडी की तुलना में 14 फीसद वोट अधिक मिले. जो 6 माह पूर्व हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में 13 फीसद अधिक रहे. जिसके चलते विधानसभा चुनाव के नतीजों को आश्चर्यकारक व अविश्वसनीय कहा जा सकता है. जिसका महाविकास आघाडी के नेताओं, पत्रकारों व राजनीतिक विश्लेषकों को भी अनुमान नहीं था. इस आशय का प्रतिपादन ख्यातनाम ेलेखक व पत्रकार सुनील तांबे द्बारा किया गया.
स्थानीय स्व.दत्तात्रय पुसतकर कला महाविद्यालय द्बारा हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आयोजित सोमेश्वर पुसतकर स्मृति व्याख्यानमाला में पत्रकार व लेखक सुनील तांबे का विगत 22 दिसंबर को ‘क्या कहता है वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव का नतीजा’ विषय पर व्याख्यान हुआ. जिसमें सुनील तांबे ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी ने 31 सीटें जीती थी. लेकिन महायुति को केवल एक फीसद वोट ही कम मिले थे. जिसका सीधा मतलब है कि मतदाताओं का समर्थन महायुति को भी रहा और इसी फर्क को पूरा करते हुए विधानसभा चुनाव के समय महायुति ने विधानसभा चुनाव में मविआ से 13 फीसद वोट ज्यादा बटोरे तथा 233 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. जिसके बाद फिर यह जानकारी सामने आयी कि राज्य में महायुति की सुप्त लहर चल रही थी. इसके साथ ही सुनील तांबे ने यह भी कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के मूल्य भारतीय संविधान में प्रतिबिंबित हुए है. वहीं लोकतंत्र, सर्वधर्म समभाव एवं समाज के अंतिम घटक का विकास जैसी बातों के लिए हिन्दू राष्ट्रवाद में कोई जगह नहीं है. अत: संविधान का सुरक्षित रहना जरूरी है.
इस आयोजन के दौरान व्यासपीठ पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे, संस्थाध्यक्ष वृषाली पुसतकर, सचिव श्रीकृष्ण बालापुरे व व्याख्यानमाला समन्वयक अविनाश दूधे उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. गोविंद तिरमनवार ने किया.

Back to top button