अमरावती

ग्रामीण के उपचुनाव के परिणाम घोषित हुए

6ग्रामपंचायत में 13 सीटों पर  हुआ मुकाबला

परतवाड़ा/अचलपुर/दी.२३ – तहसील के दर्याबाद,म्हासोना,पांढरी,वझ्झर,रासेगावँ और तुलजापुरजहांगीर इन छह ग्राम पंचायत की 13 रिक्त सीटो पर हुए  उपचुनाव के नतीजे कल बुधवार को घोषित किये गए है.
स्थानीय अचलपुर तहसील कचहरी में मतगणना कार्य शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ.
वझ्झर ग्रामपंचायत में दीपावली गणेश तोटे,शालिकराम मन्नू कासदेकर,श्याम शोभेराम दहिकर,हेमलता किशोर दारशिंबे,लक्ष्मण सीताराम सावलकर यह विजयी घोषितकिये गए.पांढरी (सालेपुर)में भुसुमबाबूलाल फागु, मुन्नी सुरेश दारशिंबे, दर्याबादग्रामपंचायत में नसरीन बानो अशफाक अहमद खान,रासेगावँ में उषा संतोष बावणे,म्हासोना में सतीश बापूराव कासदा,समिताराजू दारशिंबे और तुलजापुर जहांगीर में संदीप प्रकाश बरडे विजयी हुए है.वझ्झर में दो,म्हसोना दो और तुलजापुर जहाँगीर में एक सीट पर निर्विरोध चुनाव हुआ है.चुनाव अधिकारी के रूप में तहसीलदार मदन जाधव ने कामकाज देखा.जाधव के मार्गदर्शनमें नायब तहसीलदार अक्षय मांडवे ,चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल पोटे और पठान ने जवाबदारी निभाई.
समीपस्थ पांढरी ग्रामपंचायत में युवा स्वाभिमान के नेता बंटीकेजड़ीवाल  के नेतृत्व में भुसुम बाबूलाल फग्गू,मुन्नी सुरेश दारशिंबे चुनाव में विजयी रहे.
Back to top button