अमरावती

कल्पक किल्ले बनाओं स्पर्धा के परिणाम घोषित

कार्तिक गर्गे प्रथम तथा अर्णीवी गेडे दूसरे स्थान पर

अमरावती/दि.12 – श्री विट्ठलानंद सरस्वती फिरते वाचनालय अमरावती, दस्तुर नगर सेवा समिति तथा विदर्भ मलखांब एसो. व जगद्गुरु महर्षी व्यास शिक्षण संस्था तथा महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी कल्याण शिक्षक पालक संघ व वाचन प्रेमी संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कल्पक किल्ले बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम घोषित किया गया.
स्पर्धा में प्रथम क्रमांक तखतमल इंग्लिश स्कूल अमरावती के कार्तिक नंदकिशोर गर्गे ने प्राप्त किया तथा द्बितीय पुरस्कार सनफोर्ट स्कूल अमरावती की अर्णीवी प्रफुल्ल गेडे ने प्राप्त किया. तृतीय पुरस्कार न्यू गोल्डन स्कूल अमरावती के यश प्रकाश कहें ने प्राप्त किया. प्रोत्साहन पुरस्कार तखतमल इंग्लिश स्कूल के ओम अजय भगत, समर्थ हाईस्कूल की सृष्टि महाजन, होलीक्रास इंग्लिश स्कूल की गार्गी पांडे, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की मुद्रा शेरेकर, सेंट फ्रांसिस स्कूल की अद्बैती सचिन पांडे को प्रदान किया गया.
स्पर्धा में शामिल सभी स्पर्धकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. स्पर्धकों के व्दारा पुस्कार प्राप्त करने पर ग्रुप लीडर हर्षदा पवार, वेंदात सुर्वे, तेजस कदम, प्रणव अलकंठी, तृप्ती पवार, धनश्री गडेकर ने अभिनंदन किया. स्पर्धा के परिक्षक की जवाबदारी जयदीप देशमुख व अनुराधा पांडे निभायी.
स्पर्धा को सफल बनाने हेतु आयोजक सुनील पांडे, विनोद वैद्य, संगीता हातगांवकर, सुजाता पांडे, मीनाक्षी भालेराव, क्षमा वैद्य, सुनीला पैकिने, वैशाली गाडे, सुनील भालेराव, रंजना पांडे, अर्पणा ठाकरे, अमोल ठाकरे, जीतेंद्र सिसोदिया, नदंकिशोर बजाज, विजय देवले, रवि शर्मा, प्रवीण कौंडण्य, विजय बोबडे, मनीष गायकवाड, चंदू ठाकरे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button