अमरावती

परतवाडा की नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने का प्रयास विफल

आरोपी को नागपुर से किया गिरफ्तार

परतवाडा/ दि.16 – शहर के मुगलाईपुरा परिसर की एक लडकी को मोबाइल के लोकेशन पर अपने जाल में फंसाकर उसे लुधियाना पंजाब में भगाकर ले जाने का प्रयास पुलिस ने विफल कर डाला. आरोपियों को लडकी के साथ परतवाडा पुलिस ने नागपुर पुलिस की सहायता से नागपुर में गिरफ्तार किया.
रोशनकुमार मनोज शर्मा (20, ईश्वर कॉलोनी, डेंडारी, जिला लुधियाना) यह गिरफ्तार किये आरोपी का नाम है. 14 जून को यह घटना उजागर हुई. उस लडकी को माता-पिता के हवाले किया गया. इस मामले में लडकी के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी. परतवाडा पुलिस ने तहकीकात करते हुए आरोपी की खोज की. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी लडकी को नागपुर में लेकर गया, वहां से पंजाब लुधियाना जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल नागपुर पुलिस को जानकारी दी. संयुक्त कार्रवाई कर दोनों को नागपुर में पकड लिया. आरोपी के खिलाफ दफा 363 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button