महसूल विभाग ने सीधे नदी में मारा छापा
रेती चुराने वाले मजदूर घटनास्थल से फरार शिरजगांव कसबा की घटना, सामग्री बरामद
प्रतिनिधि/ दि.१५
चांदुर बाजार– तहसील के शिरजगांव कसबा स्थित नदी में अवैध तरीके से रेती का उत्खनन किए जाने की जानकारी तहसील महसूल प्रशासन को मिली. जिसके आधार पर कल मंगलवार की सुबह शिरजगांव कसबा स्थित नदी में छापा मारा. नदी में अवैध तरीके से रेती उत्खनन कर रेती छानने का काम शुरु दिखाई दिया मगर छापा मारने की भनक लगते ही काम करने वाले मजदूर तसले, फावडे छोडकर वहां से भाग गए. टीम ने सामग्री बरामद कर ली है. शिरजगांव कसबा परिसर में रेती का उत्खनन शुरु होने की शिकायत इससे पहले भी महसूल विभाग को प्राप्त हुई थी. अवैध तरीके से रेती उत्खनन करने की वजह से नदी के किनारे स्थित रास्ते पर बडे-बडे गड्डे पड गए है. नदी की चौडाई काफी ज्यादा हो गई है. इसके कारण हर वर्ष परिसर में पानी घूस जाताा है. जिससे यहां के किसानों को भारी नुकसान होता है. इस बारे में तहसीलदार, शिरजगांव कसबा ग्राम पंचायत और थानेदार को ज्ञापन सौंपकर सूचना दी गई थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को छापा मारा, मगर भनक लगने के कारण अवैध तरीके से उत्खनन करने वाले मजदूर वहां से भाग गए. उत्खनन और रेती छानने के उपयो में लाये जाने वाली सामग्री महसूल विभाग ने बरामद कर ली. इस छापामार कार्रवाई से शिरजगांव कसबा मंडल के रेती माफिया में खलबली मच गई है.