अमरावती

मोर्शी के संतरे बागों का संशोधक ने मुआयना किया

कृषि विभाग ने ली रूपेश वालके के मांग की दखल

  • संतरे के झाड़ के रोग के नमूने जांच के लिए रवाना

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२९ – मोर्शी तहसील का रेकॉर्ड संतरा उत्पादन के लिए प्रसिध्द है. मोर्शी तहसील के विदर्भ को कॅलिफोर्निया के नाम से जाना जाता है. मोर्शी तहसील में संतरा उत्पादक किसानों को अकाल, अज्ञात रोग का आतंक, संतरा गलना, गारपीट, कोरोना वायरस, तापमान में वृध्दि, विविध नैसर्गिक संकट जैसे संकट से मोर्शी तहसील को बड़ा फटका बैठा है. ऐसे समय में और एक बड़ा संकट मोर्शी, वरूड तहसील के किसानों के सामने आ गया है. आंबिया बहार, संतरा गलना व संतरा पेड़ के पत्ते पीले पड़कर गिर रहे है. साथ में संतरे के पेड़ का फंदा बढऩे को प्रमाण बढ़ गये है. इस अज्ञात रोग के कारण मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसान निराश हो गया है. इस भीषण संकट का मोर्शी तहसील के घोडदेव, पाला, सालबर्डी, डोंगर यावली, दापोरी, मायवाडी, हिवरखेड़, भाईपुर,बेलोणा, अंबाडा सहित आदि क्षेत्र के संतरा बाग में आंबिया बहार को बड़ा फटका बैठा है. जिसके कारण संतरा उत्पादक किसान चिंतातुर हो गये है. कृषि विभाग व संशोधक मंडल ने आंबिया के संतरा गलने के व पत्ते गलने के साथ विविध अज्ञात रोग का निरीक्षण करके मार्गदर्शन करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने की थी.
रूपेश वालकेे की मांग की दखल लेकर तहसील कृषि अधिकारी कल्पना राठोड ने संचालक प्रादेशिक संशोधन केन्द्र पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अमरावती को मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसानों की समस्या छुड़ाने के लिए डॉ. के. पी. सिंग विशेषज्ञ फसल संरक्षक प्रफुल्ल महल्ले को क्षेत्रीय भेट देकर मार्गदर्शन के लिए बुलाया .दापोरी, डोंगर यावली घोडदेव इस परिसर के रूपेश वालके, विजय विघे, मनीष गुडधे के संतरे को भेट देकर संतरा फल डिक्या रोग, संतरा फल पर रोग व कीट का नियंत्रण करने के लिए किसानों को मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ.के.पी.सिंग, विशेषज्ञ डॉ. प्रफुल्ल महल्ले,कृषि अधिकारी कल्पना राठोड, राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके, कृषि पर्यवेक्षक मोहन फुले, कृषि सहायक दिनेश चौधरी, किशोर राउत, विनोद बोंडे, अवंतिका कोल्हे, किसान विजय विघे, मनीष गुडधे, कांचन कुकडे, देविदास विघे, दिनेश वालके सहित आदि मंडली उपस्थित थी.
इस समय विशेषज्ञों ने मोर्शी तहसील के संतरा बागो का मुआयना कर अज्ञात रोग के नमुने जांच के लिए भेजे है. इस संबंध में योग्य मार्गदर्शन संतरा उत्पादक किसानों को मिलेगा. ऐसा तहसील कृषि अधिकारी कल्पना राठोड ने बताया.

Related Articles

Back to top button