अमरावती/दि.13 – पुर्णा नगर व येलकी पुर्णा में अतिवृष्टि के चलते झोपडपट्टी से ग्रामपंचायत तक की सडक काफी खराब हो गई है. इस सडक की दुरुस्ती करने की मांग को लेकर पुर्णा नगर के अली हेल्प ग्रुप की ओर से पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि पुर्णा नगर व येलकी पुर्णा में अतिवृष्टि के चलते झोपडपट्टी से लेकर ग्रामपंचायत परिसर का मार्ग उखड गया है. निर्माण कार्य विभाग को मार्ग की दुरुस्ती को लेकर निवेदन भी दिया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. इस मार्ग पर मोझरी, तिवसा, शिराला, पुर्णा नगर, येलकी पुर्णा, सावलापुर, येसुर्णा, असदपुर, रासेगांव, कोल्हाकाकडा, दर्यापुर, अंजनगांव व अकोट पुर्णानगर के स्कूल, महाविद्यालय व जिला परिषद स्कूल के छात्र इस रास्ते पर से आवागमन करते है. वहीं इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. पुणा नगर से येलकी पुर्णा तक बीते 15-20 वर्षों से मार्ग का अब तक काम नहीं किया गया है. वहीं अतिवृष्टि के चलते रास्ता भी पूरा खराब हो चुका है. इसलिए मार्ग की तत्काल दुरुस्ती करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय अ.अलीम अ.तमीज, मुकद्दर भाई पठाण, अ.अन्सार भाई कुरैशी, आबीद काझी, विनोद बिजवे, अ.कादीर, अमीन खां सौदागर, रशिद शहा, रशिदभाई सौदागर, मो.जावेद, रफीक शहा, पिंटू गवई आदि उपस्थित थे.