अमरावती

एक सप्ताह पूर्व बनाई गई सड़क उखड़ने लगी

बडनेरा शहर के आठवड़ी बाजार के नागरिकों में रोष

सड़क का निर्माण हल्के दर्जे का किए जाने का आरोप
अमरावती/दि.20- बडनेरा शहर के आठवड़ी बाजार में भागवत मेडिकल के पास से मालीपुरा तक एक सप्ताह पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया है. लेकिन यह सड़क आठ दिन में ही उखड़ना शुरु होने से नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
बडनेरा शहर के आठवड़ी बाजार में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बाजार रहता है. इस बाजार में भागवत मेडिकल से यवतमाल रोड स्थित मालीपुरा चौक व लकड़गंज तक सड़क काफी समय से उखड़ गई. क्षेत्र के व्यवसायी व नागरिकों ने इस सड़क से निर्माण की मांग काफी समय से कर रखी थी. नागरिकों को इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे रहने से अपने वाहन काफी सावधानी से जाना पड़ता था. साप्ताहिक बाजार के दिन नागरिकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. दिनोंदिन बढ़ती समस्याओं को देखते हुए और दुर्घटना की संभावना के चलते नागरिकों मेंं तीव्र असंतोष व्याप्त था. विधायक निधि से इस मार्ग का निर्माण मंजूर किया गया था. एक सप्ताह पूर्व इस सड़क का निर्माण शुरु किया गया और वह यवतमाल रोड स्थित मालीपुरा परिसर तक निर्मित हुआ. इस मार्ग का अभी डामरीकरण होना शेष है. लेकिन इसके पूर्व संबंधित ठेकेदार द्वारा मामूली डामर बिठाकर उस पर पत्थर और चुरी डाली गई है. सड़क निर्माण में डामर का इस्तेमाल कम होने से यह अभी से ही उखड़ना शुरु हो गई है. जिससे नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. हालांकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के कुछ समय बाद डामरीकरण होने वाला है. लेकिन वर्तमान में सड़क उखड़ती जाने से वह कितने समय तक टीकी रहेगी, ऐसा सवाल भी क्षेत्र के नागरिकों ने किया है. नागरिकों का कहना है कि यह सड़क का निर्माण अनेक बार की गई मांग के बाद चार वर्षों बाद हो रहा है. लेकिन निर्माणकार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा हल्के दर्जे का किए जाने से उसकी गुणवत्ता पर प्रश्न निर्माण हो रहे हैं. नागरिकों की मांग है कि डामरीकरण के पूर्व फिर से जहां सड़क उखड़ना शुरु हुई है, वहां का निर्माण किया जाए. साथ ही लकड़गंज मार्ग को भी निर्मित किया जाए.

Related Articles

Back to top button