बडनेरा के अलमास गेट से बगीया टी प्वॉईंट तक मार्ग एक माह के लिए बंद
सभी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

* रेल्वे क्रॉसिंग पर जारी है उडानपुल का निर्माणकार्य
* निर्माणकार्य में हो रही दुविधा को देखते हुए डीसीपी कल्पना बारवकर का निर्णय
* शहर यातायात शाखा ने जारी की अधिसूचना
अमरावती/दि.17 – अमरावती व बडनेरा शहर को जोडने वाले पुराने बायपास मार्ग का अटका पडा उडानपुल का निर्माणकार्य फिर से शुरु होने के कारण बडनेरा शहर की जुनी बस्ती अलमास गेट से बगीया टी-प्वॉईंट तक मार्ग एक माह के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस कारण उडानपुल का निर्माणकार्य होने तक सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पना बारवकर के निर्देश पर शहर यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले ने अधिसूचना जारी की है.
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, अमरावती शहर और बडनेरा शहर को जोडने वाले पुराना बासपास मार्ग पर बगीया टी-प्वॉईंट से अलमास गेट के दौरान रेल्वे गेट पर होने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए महाराष्ट्र शासन और रेल्वे मंत्रालय के संयुक्त उपक्रम के तहत महाराष्ट्र रेल इॅफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड मुंबई के जरिए रेल्वे उडानपुल का निर्माणकार्य शुरु है. महाराष्ट्र रेल इॅफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड मुंबई के प्राप्त पत्र निमित्त अलमास गेट की तरफ जाने वाले लैंडिंग का काम अधूरा है. यह उडानपुल फोरलेन दो भाग में है. एक भाग का लैंडिंग काम पूर्ण कर वहां से यातायात शुरु करने 30 दिन की समयावधि आवश्यक है. इस कारण इस मार्ग से यातायात शुरु रख उडानपुल का निर्माणकार्य पूर्ण करना संभव नहीं है. यदि वैसा किया, तो दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. उडानपुल का विकास कार्य तत्काल पूर्ण कर इस मार्ग से यातायात पूर्ववत शुरु करने के लिए वहां का यातायात नियंत्रित करना आवश्यक है. आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना के रुप में पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक 17 अप्रैल की मध्यरात्रि से 17 मई के मध्यरात्रि 12 बजे तक बगीया टी-प्वॉईंट से अलमास गेट तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है. इस मार्ग का यातायात अन्य मार्ग की तरफ मोड दिया गया है.
* पर्यायी मार्ग
– यवतमाल से आने वाले जड वाहन यवतमाल वाय प्वॉईंट से अकोला वा प्वॉईंट और कोंडेश्वर टी-प्वॉईंट-बगीया टी-प्वॉईंट अथवा राम मेघे कॉलेज चौक से बगीया टी-प्वॉईंट की तरफ आ सकेंगे.
– सभी हलके निजी चारपहिया व दुपहिया वाहन चालक अलमास गेट से नेमानी गोदाम मार्ग से होते हुए अमरावती शहर में आ सकेंगे. इसी तरह बगीया टी-प्वॉईंट से प्राईम पार्क होते हुए एमआईडीसी रोड से अमरावती शहर में आने की सुविधा रहेगी.
* पुलिस प्रशासन का आवाहन
पुलिस आयुक्तालय तथा यातायात विभाग की तरफ से सभी नागरिकों को इस अधिसूचना का कडाई से पालन करने और पुलिस विभाग को सहयोग करने का आवाहन किया गया है.