अमरावतीमहाराष्ट्र

5 जिंदगियां लील चुका बुरडघाट का रास्ता

सीधे व सपाट रास्ते पर तेज रफ्तार भागते है वाहन

* रफ्तार घटाने प्रतिबंधात्मक उपाय करना जरुरी
परतवाडा /दि.6– परतवाडा-धारणी-इंदौर अंतरराज्यिय महामार्ग पर वझ्झर से बुरडघाट के बीच रहने वाला सीधा व सपाट रास्ता सडक हादसों की वजह बना हुआ है. जहां पर एक माह के भीतर घटित हुए दो हादसों में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है. ऐसे में यद्यपि संकरे रास्ते व बडी हुई आवाजाही को हादसों के लिए मुख्य कारण माना जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद हादसे घटित होने के लिए जिम्मेदार रहने वाले अन्य कारणों को खोजे जाने की जरुरत भी निर्माण हुई है. जिसके लिए रास्ते महामार्ग विभाग, आरटीओ, पुलिस व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा ध्यान दिये जाने की जरुरत है.
बता दें कि, परतवाडा-धारणी मार्ग पर बुरडघाट के निकट सीधा व सपाट रास्ता है. ऐसे में परतवाडा व धारणी की ओर से आने वाले वाहन पहाडी रास्ते के खत्म होते ही पूरी रफ्तार के साथ दौडना शुुरु होते है और दोनों ओर के वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा जाते है. ऐसे में इस रास्ते पर भविष्य में हादसों को टालने के लिए समय रहते उपाय किये जाने की जरुरत महसूस की जा रही है.
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व बुरडघाट के उपसरपंच अनिल अकोले के मुताबिक घाट वाला रास्ता खत्म होते ही दुपहिया, चारपहिया व मालवाहक ट्रक की सीधी सडक पर अचानक ही अपनी रफ्तार बढा देते है. इसके साथ ही कई लोग शराब पीकर भी वाहन चलाते है और कुछ नौसिखिया युवकों द्वारा इस परिसर में आकर स्टंटबाजी की जाती है. जिसके चलते इस परिसर में घटित होने वाले हादसों की संख्या अधिक है. ऐसे में इस परिसर में पुलिस व आरटीओ की गश्त बढाने के साथ ही ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाने तथा सीधी व सपाट सडक पर गतिरोधक बनाये जाने की सख्त जरुरत है.

Back to top button