अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर का ड्रिमलैंड सिटी क्षेत्र मार्ग हुआ कीचडमय

नागरिकों व छात्रों को हो रही परेशानी

* संतप्त नागरिकों ने नप प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/दि.27-शहर के हिंगणी रोड से सटे ड्रिमलँड सिटी परिसरात का रास्ता खस्ताहाल हो गया है. विगत कुछ दिनों से शुरु बारिश से यह रास्ता कीचडमय होने से यहां के लोगों को कीचड भरे रास्ते से गुजरना पड रहा है. इस क्षेत्र के सैकडों विद्यार्थी स्कूल व ट्यूशन के लिए इसी मार्ग से आना-जाना करते है. यह रास्ता कीचड में तब्दील होने से आए दिन परेशानी का सामना छात्रों और नागरिकों को करना पड रहा है.
बारिश से पूर्व नियोजन करते समय ड्रिमलैंड सिटी मार्ग पर मुरुम नहीं डालने से परिसर के विद्यार्थियों को खस्ताहाल व कीचडभरे रास्ते से जानलेवा सफर करना पड रहा है. इस संपूर्ण परिसर में जहां-तहां कीचड होने से नागरिक त्रस्त हो रहे है. रात के समय विषधरों का खतरा बढ गया है.क्षेत्रवासियों ने इसके पूर्व ही नग परिषद प्रशासन को उक्त मार्ग पर मुरुम डालकर रास्ता बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था. किंतु नगर परिषद प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की. इसलिए परिसर के नागरिकों ने कुछ दिन पूर्व नगर परिषद पर दस्तक देकर कीचडमय रास्ते पर मुरुम डालकर यह मार्ग गड्ढा मुक्त करने की मांग ज्ञापन द्वारा की है. जिस पर मुख्याधिकारी नंदू परलकर ने इस पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ज्ञापन देते समय प्रभाकर गहले, गोपाल तराल, प्रमोद चांदुरकर, प्रसाद नलकांडे,गणेशराव लाजूरकर,विनोद शिगंणे,मुकेश नलकांडे,सोपान घाटे, दिलीप पोटे सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button