सडक का हाल ही में हुआ डामरीकरण, बारिश होते ही पडे गढ्ढे
के.एल. कॉलेज से रामपुरी कैम्प मार्ग हुआ जानलेवा
* एक वरिष्ठ नागरिक ने आंख गंवाई
अमरावती/ दि. 9– अनेक बार ज्ञापन देने और आंदोलन करने के बाद बडी मुश्किल से केएल कॉलेज से रामपुरी मार्ग का डांबरीकरण हुआ. जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली. लेकिन ठेेेकेदार और प्रशासन की मिली भगत के चलते इस मार्ग का निर्माण काफी हलके दर्जे का हुआ. बेमौसम बारिश के कारण नवनिर्मिति स्मारक पर फिर से जगह- जगह गढ्ढे पड गए. ऐसे में एक वरिष्ठ नागरिक इस गढ्ढे भरे मार्ग पर गिरने से उसकी दाहिनी आंख पर गहरी चोंटे आ गई और उसे अपनी एक आंख गंवानी पडी.
रामपुरी कैम्प की मिठ्ठू चक्की, गौतम नगर, लेखुमल चौक, खत्री चौक के दौरान मार्ग पर चार गहरे गढ्ढे है. हाल ही में इस मार्ग का डामरीकरण् हुआ है. मार्ग की दयनीय अवस्था रहने और लगातार दुर्घटनाए होती रहने से अनेक आंदोलन के बाद इस मार्ग का डांबरीकरण हो पाया. लेकिन हलके दर्जे का काम होने के कारण बेमौसम बारिश के कारण फिर से इस मार्ग पर गढ्ढे पड गए. मार्ग की फिर से वैसी ही अवस्था होने के कारण क्षेत्रों के नागरिकों में तीव्र रोष पनप रहा है. ऐसे में एक वरिष्ठ नागरिक का संतुलन बिगडने से वह इस मार्ग पर पडे गढ्ढों के कारण गिर गया. इस वरिष्ठ नागरिक को गहरी चोंटे आयी. उसे तत्काल अस्पताल लाया गया. संबंधित व्यक्ति की जान तो बचा ली गई लेकिन उसे अपनी दाहिनी आंख गंवानी पडी. वंचित बहुजन आघाडी के शहराध्यक्ष सिंधु बिगडे समेत कार्यकर्ताओं ने आरोप किया है कि ठेकेदार और प्रशासन की मिली भगत के कारण इस मार्ग का डामरीकरण हलके दर्जे का हुआ. क्षेत्र के पूर्व पार्षद श्रेय लेने के लिए फोटो खिंचवाते रहे और ठेकेदार को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट देकर बिल निकाल लिया गया. वंचित बहुजन आघाडी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मार्ग पर पडे इन गढ्ढों की मरम्मत तत्काल नहीं की गई तो मंगलवार 12 दिसंबर को वे आक्रोश आंदोलन करेंगे.