अमरावतीमहाराष्ट्र

दो साल में उखड गई सडक

नया कॉटन मार्केट का सीमेंट रोड

* 5 जगह तारकोल के पैबंद
अमरावती/ दि. 19-नया कॉटन मार्केट- पाठयपुस्तक महामंडल सडक सीमेंट की बनाई गई थी. वह दो वर्षो में उखड जाने की शिकायत लोगों ने की है. यह भी कहा कि अनेक जगह गढ्ढे हो जाने से वहां तारकोल (डांबर) का पैबंद लगाया गया है. शिवसेना ने इस सडक को लेकर मरम्मत की मांग उठाई. उसी प्रकार आंदोलन की चेतावनी दी है.
शिकायत में कहा गया कि प्रवीण नगर में मस्जिद के पास इस सडक पर 5 जगह डांबर का पैचेस किया गया है. जबकि सडक अनेक जगह से खराब हो रखी है. वहां से टूव्हीलर पर जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने सडक को लेकर आशंका जताई है. उसे डांबर की सडक न बना दिया जाए. सडक के निर्माण की घटिया श्रेणी की ओर शिवसेना ने उसी समय शिकायत की थी. आंदोलन किया था. सडक की मरम्मत का भरोसा दिलाया गया था. किंतु अब मरम्मत न करते हुए डांबर के पैबंद लगाए जाने की शिकायत लोगों ने की है.

Back to top button