अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर की सडकें बदहाली का शिकार

सांगलूदकर नगर-हिंगणी मार्ग गड्ढे में समाया

* जनप्रतिनिधि कब देंगे ध्यान?
* नागरिक कर रहे सवाल
दर्यापुर/दि.20-दर्यापुर शहर विकास कार्यों से कोसो दूर है. यहां के नागरिकों को प्राथमिक स्वरूप में सेवा-सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है. गत अनेक वर्षों से शहर में सडकों का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है. पालिका चुनाव टलने से कई विकास कार्यों को ब्रेक लगा है. दर्यापुर शहर के मध्यस्थल रहने वाले सांगलूदकर व हिंगणी मार्ग की दुर्दशा हो गई है. यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. खस्ताहाल मार्ग से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी कठिन हो रहा है. चुनाव के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने सडक निर्माण का केवल आश्वासन दिया, परंतु अब उसे पूरा नहीं किया. सत्ता नहीं रहने से यहां के सडक निर्माण कार्य पर कई दिक्कतें आ रही है, ऐसा कहा जा रहा है. महाविकास आघाडी के लोकप्रतिनिधि के रूप में विधायक गजानन लवटे व जिले के सांसद बलवंत वानखडे के समक्ष परिसर के नागरिकों ने खस्ताहाल सडकों की समस्या रखी, परंतु अब तक इस महत्वपूर्ण विषय की ओर जनप्रतिधियों की अनदेखी हो रही है. सरकार की लाखों रुपए की योजना सडक निर्माण कार्य संबधी उपलब्ध होती है. इसके साथही विविध विकास कामों के लिए निधि संबंधित विभाग को प्राप्त होने पर भी संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों द्वारा इस ओर पूरी तरह अनदेखी दिखाई देती है. सांगलूूदकर नगर, जागृती कॉलनी, पंजाबराव कॉलनी, ड्रीमलँड सिटी, अवधूत नगर सहित अन्य क्षेत्र इस प्रभाग में शामिल होने से नागरिकों को सेवा सेवा सुविधाओं का पूर्णत: अभाव दिखता है. गटर के पानी की व्यवस्था यह रोजमर्रा की समस्या बन गई है. उक्त समस्या की ओर अनदेखी होने से त्रस्त नागरिकों द्वारा जनप्रतिनिधियों पर रोष व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button