दस्तूर नगर और अकोली टी -पाईंट की सडकें कॉक्रीट की
विधायक राणा मंजूर करवा लाए 45 करोड
अमरावती/दि.13- विधायक रवि राणा के विशेष प्रयत्नों से बडनेरा विधानसभा क्षेत्रों में दो महत्वपूर्ण सडके संपूर्ण कांक्रीट की बनाई जाएगी. इसके लिए 44.89 करोड रुपये के खर्च को मान्यता मिल गई हैं. नगरोत्थान महाभियान अंतर्गत प्रस्तुत सडक विकास परियोजना को शासन ने मंजूरी दी और लोनिवि को सडकें बनाने का कार्यादेश जारी करने का कहा. शीघ्र टेंडर प्रोसेस होगी और प्रयत्क्ष काम शुरू हो जाएगा. इन सडकों की लागत में मनपा को 30 प्रतिशत अर्थात लगभग 13 करोड की लागत देनी होगी.
दस्तूर नगर और अकोली टी-पाईंट
दस्तूर नगर से छत्री तालाब तक दोनों ओर पेविंग ब्लॉक एवं ड्रेनेज लाईन के साथ कांक्रीट की सडक का निर्माण होने वाला हैं. इसके लिए लगभग 16 करोड 33 लाख का खर्च अपेक्षित हैें. उसी प्रकार मानवी अपार्टमेंट से अकोली टी-पाईंट तक कांक्रीट की सडक बनाई जा रही हैं. इस पर 19 करोड की लागत बताई गई हैं. दोनों ही सडकों का प्रस्ताव विधायक राणा ने दिया था. जिसे शासन ने नियमानुसार मान्यता देकर टेंडर प्रक्रिया करने के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय हैं कि इन सडकों के लिए गत अनेक वर्षो से लगातार पत्राचार किया जा रहा था. अब प्रत्यक्ष सडक निर्माण अतिशीघ्र शुरू होने की संभावना हैं.