
अमरावती/दि.10– गत 30 मार्च को प्रसिध्द सावंगा विठोबा के गुढी पाडवा मेले में आए भक्त को देर रात 10 बजे लूटनेवाले आरोपी सोनल सुरसिंह पवार (33) मोगरा को पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को दबोच लिया. पुलिस को खबर लगी थी कि आरोपी सोनल अमरावती के कैम्प परिसर में आया है. उसे चपरासीपुरा से दबोचने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध की कबूली दी है.
सावंगा में दर्शन हेतु आए तीन भक्तों को आरोपी सोनल पवार और उसके साथियों ने डंडों से हमला कर उनसे तीन मोबाइल हैंड सेट और 600 रूपए नकद छीन लिए थे. शिकायत पर पुलिस ने दफा 309 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया. एसपी विशाल आनंद के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की गई. अपराध शाखा के मोहम्मद तसलीम और उनके साथी को रेल उपविभाग रिकार्ड के आरोपी चेक करते समय खबर लगी कि सोनल पवार चपरासीपुरा में आया है. उसे चोक से पकडा गया आरोपी से दो मोबाइल हैंडसेट बरामद हो गये हैं. अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू रहने की जानकारी दी गई. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मोहम्मद तसलीम, मूलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसंगे, दिनेश कनोजिया, वानखडे आदि ने की.