प्रतिनिधि/दि.१२
अमरावती – जब भी हमें दुपहिया या चार पहिया वाहन सिखना हो तो हमें सबसे पहले ड्राइविंग स्कूल की याद आती है. आज शहर में अनेक ड्राइविंग स्कूल है. ड्राइविंग सिखने के बाद हमें ड्राइविंग लायसंस की आवश्कता पडती है,परंतु आज भ्रष्टाचार में सबसे पहले नाम लिए जाने वाले आरटीओं कार्यालय में हेवी लाइसेंस नुतनीकरण के नाम पर मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है. जिससे ड्राइविंग स्कूल व आरटीओ की मिलीभगत हे. नुतनीकरण के फार्म नं. ५ ड्राइविंग स्कूल से लेना है तो उसकी रसीद क्यों नहीं दी जाती, ऐसा प्रश्न शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर ने उठाया फार्म वेरीफाई के लिए मांग फार्म उन्होंने बताया कि, उनका भारी वाहन (ट्रक) लाइसेंस नुतनीकरण के लिए सोमवार की सुबह ११ बजे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर आरटीओ कार्यालय में एक साधारण चालक बनकर उन्होंने लोगों के साथ नुतनीकरण की प्रक्रिया में सहभाग लिया. इस दौरान आरटीओ अधिकारी ने कहा गया कि ५ नंबर फार्म वेरीफाई करना है. ड्राइविंग स्कूल से ५ नंबर का फार्म लेकर आये, लेकिन ड्राइविंग स्कूल वालों से ५ नंबर का फार्म मांगा तो फार्म का कितना शुल्क लगेगा, उसकी रसीद मिलेगी क्या इस बात को लेकर संबंधित अधिकारी ने कोई जवाब नही दिया, जिससे ५ नंबर का फार्म के लिए जारी मनमानी व भ्रष्टाचार उजागर हुआ. इस मनमानी वसूली को तत्काल लगाम लगाने की चेतावनी हरमकर ने दी है.
- वसूली पर लगे अंकुश
आरटीओ व ड्राइविंग स्कूल की मिलिभगत से ५ नंबर के फार्म के नाम पर मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे है. फार्म खरीदने क बाद रसीद मिलनी चाहिए, अन्यथा शिवसेना अपनी स्टाइल में आंदोलन करेगा.
-प्रवीण हरमकर, सह संपर्क प्रमुख