नांदगांव पेठ/दि.7– लोकतंत्र का चौथा आधारस्तंभ माने जानेवाले पत्रकारो की भूमिका गांव के विकास में काफी महत्वपूर्ण और प्रभावी रहने का प्रतिपादन नांदगांव पेठ की सरपंच कविता विनोद डांगे ने पत्रकार दिन कार्यक्रम में किया.
पत्रकार दिन निमित्त ग्राम पंचायत की तरफ से शुक्रवार को गांव के पत्रकारो का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. पत्रकारो ने हमेशा अन्याय के विरोध में तथा वंचितो के पक्ष में खबरो के माध्यम से आवाज उठाकर आम लोगों न्याय देने का प्रयास किया है, ऐसा भी सरपंच कविता डांगे ने कार्यक्रम की अधॅक्षथा करते हुए कहा. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, ग्रापं सदस्य वृषाली इंगले, आशा चंदेल, उर्मिला गायगोले, संगणक परिचालक निलीमा शेंडे उपस्थित थे. सत्कारमूर्ति के रुप में वरिष्ठ पत्रकार राजन देशमुख, मंगेश तायडे, दिनकर सुंदरकर, संजय पकडे, सुमित कांबले, निलेश सरोदे आदि पत्रकार उपस्थित थे. दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन व हारर्पण कर अभिवादन किया गया. प्रास्ताविक हर्षदा बोंडे ने किया. इस अवसर पर मायवरो समेत पत्रखारो ने अपने समयोचित विचार प्रकट किए. सभी पत्रकारो का शाल, श्रीफल व भेंटवस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में ग्रापं लिपिक राहुल बोडखे, संकेत चापके, गोपाल शेलके उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन सचिन राऊत ने किया.