अमरावतीमहाराष्ट्र

पारिवारिक जीवन को सुधारने अभिभावकों एव बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण

मुख्य वक्ता साजन शाह का कथन

* सकारात्मक गृह संस्कृति का निर्माण पर विशेष चर्चा
अमरावती/दि.12-पारिवारिक जीवन को सुधारने में पिता, माता और बच्चों की भूमिकाएं महत्वपूर्ण है, यह बात प्रमुख स्मृति विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता साजन शाह ने कही. अमरावती में महेश महिला समिति के टीम उडान द्वारा सकारात्मक गृह संस्कृति का निर्माण विषय पर मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे साजन शाह, जिन्हें भारत के ‘मेमोरी मैन’ के रूप में जाना जाता है, ने पिछले 15 वर्षों में 15 करोड से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, वे युवा शांति दूत और विश्व धर्म संसद के वक्ता के रूप में भी प्रसिद्ध हैं. कार्यक्रम की शुरूआत में वक्ता साजन शाह की संपूर्ण टीम का स्वागत बुके और भेंटवस्तु देकर किया गया, जिसका मंच संचालन सुरभी चांडक ने किया. कार्यक्रम में अमरावती के अधिक परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साजन शाह ने अपने संबोधन में परिवार निर्माण में ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने परिवार में सकारात्मक भाषा और संस्कृति को बढावा देने के लिए ‘पॉजिटिविटी बॉक्स’ की अवधारणा प्रस्तुत की, जिसमें परिवार के सदस्य नियमित रूप से सकारात्मक विचार, अनुभव या सराहना के शब्द लिखकर डाल सकते हैं.
महेश महिला समिति की अध्यक्ष अपर्णा मुंधडा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करना समाज के विकास के लिए आवश्यक है. अध्यक्ष अपर्णा मुंधडा ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं और हमें अपने परिवारों में सकारात्मकता और प्रेमपूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए सक्रिय प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा, महेश महिला समिति का उद्देश्य हमेशा से समाज में जागरूकता, सशक्तिकरण और सकारात्मक बदलाव लाना रहा है. हम महिलाओं, युवाओं और समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से माता-पिता और बच्चों को एक साथ एक ऐसा मंच देना है, जहां वे बेहतर संचार, सही परवरिश के तरीके, बच्चों की मेमोरी पावर बढ़ाने की तकनीकें और जीवन में सफलता के मंत्र सीख सकें.
कार्यक्रम के दौरान, साजन शाह ने माता-पिता को बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, उनकी भावनाओं को समझने और उन्हें प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एक मजबूत और सकारात्मक पारिवारिक नींव समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. साजन शाह ने परिवार के सदस्यों के बीच संवाद की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, और सकारात्मक वातावरण के निर्माण में सभी का योगदान आवश्यक है.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित परिवारों ने साजन शाह के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस पहल की सराहना की. सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने परिवारों में सकारात्मकता और प्रेमपूर्ण के वातावरण के निर्माण के लिए सक्रिय प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम ने अमरावती के परिवारों को एक नई दिशा दी है, जिसमें वे अपने घरों में सकारात्मक संस्कृति का निर्माण कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं.
इस प्रकार महेश महिला समिति, टीम उड़ान के और गोपाल पनपालिया एवं जयश्री पनपालिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम ने अमरावती के परिवारों को सकारात्मक गृह संस्कृति के महत्व को समझने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया. साजन शाह के मार्गदर्शन में, परिवारों ने सकारात्मकता, संवाद और सहयोग के महत्व को समझा, जो न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में, बल्कि समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में भी सहायक होगा.

 

Back to top button