अमरावती / दि. ३- समाज के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है. इसलिए शिक्षक यानी पीढ़ी को तैयार करने वाले शिल्पकार ही है, इस आशय के कथन पूर्व मंत्री डॉ.सुनील देशमुख ने किया. मनपा शाला निरीक्षक उमेश गोदे के सेवापूर्ति गौरव समारोह अभियंता भवन में आयोजित किया गया था. इस समारोह में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा शिक्षाधिकारी अब्दुल राजीक, उपशिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे, प्रभारी सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, स्नातक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अजित पाटील, आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान विलास इंगोले ने उमेश गोदे के कार्यों पर प्रकाश डाला. प्रस्तावना डी.सी. गायकवाड ने रखी. संचालन पंकज सपकाल ने किया. कार्यक्रम में प्रभा गोदे, अनिकेत गोदे, शिवानी गोदे, डॉ.अनुराग गोदे, सुनील केने, आर.के.वानखडे, डी.सी.गायकवाड, रवींद्र बोंडे, रवींद्र धरमठोक, दिनेश देशमुख, कैलास कावनपुरे, अरविंद बनसोड, नितीन रसे, विनोद मेहरे, योगेश राणे, वाहिदखां पठाण, जावेद इक्बाल जोहर उपस्थित थे.