अमरावती

महिलाओं का आर्थिक स्तर बढाने बचत गुटों की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख का प्रतिपादन

अमरावती / दि.16– शिक्षित व अशिक्षित महिलाओं को लघु व गृहउद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाकर उनका आर्थिक स्तर बढाने में बचत गुटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. महिलाएं बचत गट के माध्यम से अर्थाजन कर आगे बढे ऐसा प्रतिपादन जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख ने व्यक्त किया. वें विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में आयोजित महाकर्ज वितरण सम्मेलन में बोल रही थी. इस अवसर पर 2 करोड रुपए 113 महिला बचत गटों को वितरीत किए गए.
इस समय भातकुली पंचायत सभापति कल्पना चक्रे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी टेकाडे, प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, जिला अभियान व्यवस्थापक सचिन देशमुख, बैंक ऑफ बडोदा के क्षेत्रिय प्रबंधक खैरनार उपस्थित थे. प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख ने आगे कहा कि, महिलाएं स्वयं में उद्यमशीलता की कल्पना को पहचानकर उद्योग के लिए विविध अवसरों का लाभ लें, बचत गट के माध्यम से सहज आर्थिक सहायता की जाती है. जिसमें महिलाएं आर्थिक सहायता लेकर सक्षम हों ऐसी भावना प्रीति देशमुख ने व्यक्त की. सम्मेलन में बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रिय प्रबंधक सुरेश खैरनाथ ने कहा कि, बचत गुट की वजह से महिला आर्थिक दृष्टि से सक्षम हो रही है और उत्कृष्ट कार्य महिलाओं व्दारा किए जा रहे हैं.
बचत गुट के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में संस्था व क्षमता के साथ उपजीविका का कार्य करने वाली गोकुला बघाने, संगीता विघे, अस्मिता जुनघरे, ज्योती इंगोले, सुलोचना पिंगले, इंदू हिवराले, प्रांजली मेश्राम, सोनल राणेकर, माधुरी डवरे, सुषमा कांबले, रीना सतांगे, आरती मांजरे, कांचन जवंजाल, मुक्ता ठाकरे का प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. सम्मेलन में प्रास्ताविक सचिन देशमुख ने रखा और संचालन तहसील अभियान व्यवस्थापक सुचिता पाटिल ने किया व आभार बैंक ऑफ बडौदा के व्यवस्थापक माधव पोटे ने माना. सम्मेलन में बचतगट महिला व उमेद की टिम उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button