भविष्य की राजनीति में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण
पूर्व युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने कहा
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.11 – किसी भी क्षेत्र में बदलाव करने की ताकत युवाओं में है. युवाओं की भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ऐसा मत युवा सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मरोटकर ने व्यक्त किया. वे हाल ही में तहसील के युवकों ने युवा सेना में प्रवेश लिया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में वे बोल रहे थे. उनकी उपस्थिति में भगवा दुपट्टा प्रदान कर युवकों का प्रवेश करवाया गया.
इस अवसर पर नांदगांव खंडेश्वर में आयोजित समारोह में आकाश हांडे, अनिकेत चव्हाले, राहुल चांदणे, ओम जेवडे, दर्शन कोहरे, आशुतोष सोनोने, श्रीकांत कचरे, आर्यन चौधरी, साहिल वानखडे, कोमल मेश्राम, भावेश कोल्हे, सनी मेंढे, पीयुष ढोडमल, राहुल माहुरकर, प्रफुल्ल साबले, अनमोल मोरे, प्रताप साबले, पंकज वैद्य ने युवा सेना में प्रवेश लिया. इस समय पूर्व सरपंच मधुकर कोठाले, ग्राप सदस्य मंगेश दांंडगे, सरपंच निखिल मोरे, अक्षय राणे, पवन डोफे, शुभम साखी, आशीष भाकरे, चेतन धवणे आशीष हटवार, अक्षय तुपटकर, पवन खेडकर, पंकज रामगावकर, शुभम बावणे, श्रीकांत कोठले, अक्षय हिवराले, पनव पुसदकर, अक्षय काकडे, शुभम रावेकर, शुभम सावरकर, सूरज गडलिंग, अभि वैद्य, मोहन चव्हाण आदि उपस्थित थे.