अमरावती

सामाजिक परिवर्तन व राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रा.अरविंद तट्टे का कथन

शेंदुरजनाघाट / दि.३- समाज परिवर्तन व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिकाव महत्वपूर्ण है, इस आशय का कथन प्रा.अरविंद तट्टे ने किया. जनता शिक्षण संस्था द्वारा संचालित व संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी कला महाविद्यालय अंतर्गत रासेयो द्वारा आयोजित शिविर में वे बोल रहे थे. राष्ट्रीय सेवा योजना का सातदिवसीय विशेष श्रमसंस्कार श्ििावर जिप पूर्व पूर्व माध्यमिक शाला दत्तकग्राम झटामझिरी में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उन्होंने बौद्धिक सत्र में मार्गदर्शन किया. राष्ट्र्रीय सेवा योजना और युवाओं की भूमिका इस विषय पर उनका व्याख्यान हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व.पंचफुलाबाई पावडे महिला महाविद्यालय वरूड के राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.अनिल कडू ने की. इस अवसर पर प्रा.सुधीर बानुबाकोडे, ग्रंथपाल डॉ.राजेश बोबडे, मुख्याध्यापिका यू.टी.कुकडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अजय आहाके तथा आभार प्रदर्शन अजिंक्य दरवोई ने किया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रवीण पवार, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा.लुंबिनी गणवीर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा.प्रशांत चर्जन, मुख्याध्यापक नरेश गोहत्रे, नरेंद्र बेलसरे, रमेश उईके व रासेयो स्वयंसेवकों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button