* मुख्य कार्यकारी अभियंता को सौपा निवेदन
अमरावती/दि.11– जिला सामान्य अस्पताल में ओटी व अन्य इमारत की छत गल रही है. साथ ही लिफ्ट भी नादुरूस्त है. वार्डो में ट्यूब लाइट व फैन भी शुरू नहीं है. तत्काल जिला सामान्य अस्पताल की पानी से गल रही छत की दुरूस्ती की जाए व वार्ड में ट्यूब लाइट व फैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए व लिफ्ट की दुरूस्ती, ड्रैनेज पाइप लाइन सहित सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए, ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा लोकनिर्माण विभाग के मुख्य कार्यकारी अभियंता से की गई.
जिसमें इस आशय का निवेदन लोकनिर्माण विभाग के मुख्य कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि जिला सामान्य अस्पताल के आपातकालीन विभाग परिसर में पानी जमा होने से दुर्गंध फैल रही है. डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रादुर्भाव बढ सकता है. जिला शल्य चिकित्सक इस संदर्भ में पत्र व्यवहार भी किया गया था. किंतु समस्या का निराकरण नहीं हुआ. 8 से 10 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए. नहीं किए जाने पर मनुष्य वध का अपराध दाखिल किया जायेगा, ऐसी चेतावनी भी निवेदन द्बारा दी गई . निवेदन सौंपते समय जिला प्रमुख छोटू वसु, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के साथ प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.