अमरावती

चक्रावाती तुफान में उडा दहीगांव स्कूल का छत

तुरंत स्कूल की मरम्मत करने की मांग

लोणी टाकली/दि.11- दहीगांव की जिला परिषद पूर्व माध्यमिक मराठी स्कूल की छत कल हुए चक्रावाती तुफान में उड गई. जिससे स्कूल का बडा नुकसान हुआ है. दहीगांव की यह स्कूल पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गई है. आगामी दिनों में नया शैक्षणिक क्षेत्र शुुरु होगा, ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के लिए नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पहले ही इस स्कूल की मरम्मत करने की मांग की जा रही है. स्कूल के मुख्याध्यापक व व्यवस्थापन समिति ने संबंधित अधिकारियों को स्कूल की तुरंत मरम्मत का प्रस्ताव दिया है.
कल दोपहर को तेज हवाओं में स्कूल की 2 कक्षाएं व कार्यालय का छत उड गया. छत के उड जाने से स्कूल में रखा पोषण आहार का अनाज भीग कर खराब हो गया है. शिक्षा साहित्यों का भी बडी मात्रा में नुकसान हुआ. नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने में बस कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में स्कूल पर हुए इस विपदा के प्रहार के कारण छात्रों को स्कूल में बैठने की सुविधा नहीं रही. स्कूल की इमारत जर्जर हो गई है. इसलिए इसे तुरंत सुधारने की मांग गुट शिक्षण अधिकारी से की गई है.

Related Articles

Back to top button