धामणगांव रेल्वे/दि.9- तहसील में 8 जून की दोपहर 3 बजे के करीब अचानक आये आंधी-तूफान से समृद्धि महामार्ग के टोलनाके पर की कपड़े की छत उड़ जाने की घटना घटी. कुछ ही क्षणों के आंधी तूफान से टोलनाके पर की कपड़े की छत फटने से करोड़ों का इस दृत गति महामार्ग की कार्य पद्धति पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है.
नागपुर से मुंबई के करीबन 900 कि.मी. की दूरी पर 7 से 8 घंटे में पूर्ण करने वाले समृद्धि महामार्ग का काम अंतिम चरण में है. इस रास्ते के उदघाटन का मुहूर्त निकालने का काम शुरु रहते दोपहर के समय अचानक आये आंधी तूफान से इस महामार्ग पर के आसेगांव टोल नाके की कपड़े की छत फट गई. इस समय हल्की बारिश भी हुई थी. दरमियान यहां की छत पूरी तरह से उध्वस्त हो गई है. तहसील में इससे पूर्व समृद्धि महामार्ग पर दो पुल ढह जाने की घटना घटी थी. जिसके चलते समृद्धि का उदघाटन समारोह स्थगित किया गया था. हाल ही में टोलनाके पर की छत का कपड़ा फट जने से व उध्वस्त होने से टोल के ठेकेदार की ओर से काम की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहा है.