हावडा से मुंबई चलने वाली ट्रेन का मार्ग कल से पांच दिन बदला गया
नागपुर-बडनेरा की बजाए इटारसी-खंडवा-भुसावल होते हुए गुजरेगी
* नागपुर रेलवे डिविजन में तीसरी रेल लाइन का काम जारी रहने से लिया गया निर्णय
अमरावती/दि.5- नागपुर रेलवे विभाग ने गोंदिया और बल्लारशाह की तरफ तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम जारी रहने से हावडा से नागपुर-बडनेरा-भुसावल होते हुए मुंबई जाने वाली पांच ट्रेेनों का रविवार 6 नवंबर से रुट बदल दिया गया हैं. यह ट्रेन जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होते हुए मुंबई पहुंचेगी.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ के राजनांदगांव के पास तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम शुुरु रहने से हावडा की तरफ से आने वाली ट्रेनों के लिए नागपुर का रेल मार्ग रविवार 6 नवंबर से बंद किया गया हैं. हावडा से मुंबई चलने वाली टे्रनों को जबलपुर-इटारसी-खंडवा रेल मार्ग से होते हुए भुसावल पहुंचना पडेगा और वहां से यह ट्रेन मुंबई तक चलेगी. जो पांच ट्रेन का रेल मार्ग बदला गया है उनमें ट्रेन नं. 12262 हावडा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है जो सोमवार 7 से 9 नवंबर तक जबलपुर-इटारसी रेल मार्ग से मुंबई पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 12261 मुंबई-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 6 से 8 नवंबर, ट्रेन नं. 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 7 नवंबर से आगामी आदेश तक भुसावल से खंडवा-इटारसी-जबलपुर होते हुए चलेगी. ट्रेन नं. 18030 शालिमार हावडा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस सोमवार 6 नवंबर से 8 और ट्रेन नं. 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन 6 नवंबर से 8 नवंबर तक नागपुर-बडनेरा-भुसावल न होते हुए खंडवा-इटारसी-जबलपुर होते हुए दौडेगी.
विदर्भ व महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर तक ही
भुसावल डिविजन में राजनांदगांव से गोंदिया व अन्य स्थानों पर तीसरी रेल लाइन का काम शुरु रहने से ट्रेन नं. 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस, ट्रेन नं.12105 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस 6 से 11 नंवबर तक नागपुर स्टेशन तक ही चलेगी. यह दोनो ट्रेन आगे गोंदिया स्टेशन पर पांच दिनों तक नहीं पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नं. 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन भी 6 से 8 नवंबर तक गोंदिया तक न जाते हुए नागपुर तक ही चलेगी.