अमरावती/दि.25 – स्थानीय चित्रा चौक से टांगापडाव मार्ग पर होनेवाली भीडभाड पर अंकूश लगाने हेतु पुलिस प्रशासन ने सोमवार से इस परिसर के मुख्य मार्ग सहित यहां की सभी गलियों में बैरिकेटिंग कर दी है. ऐसे में सुबह के वक्त इतवारा बाजार शुरू रहने के बावजूद यहां पर वाहनों की आवाजाही की वजह से होनेवाली भीडभाड और ट्राफिक जाम की स्थिति बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी. साथ ही इतवारा बाजार के भीतरी परिसर में भी रास्ते बडे खुले-खुले दिखाई दे रहे थे और लोगबाग बडे आराम से अपनी जरूरत के लिए साग-सब्जी व किराणा की खरीददारी कर रहे थे.
बता दें कि, चित्रा चौक से टांगापडाव मार्ग पर हॉकर्स व अन्य फूटकर व्यवसाय करनेवालों के साथ ही फल विक्रेताओं की संख्या काफी अधिक रहती है. इसके अलावा इतवारा बाजार परिसर में बडे पैमाने पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकाने लगायी जाती है. साथ ही यहां थोक व फूटकर किराणा दुकाने भी है. ऐसे में लॉकडाउन में छूट दिये जाने के चलते रोजाना सुबह 7 से 11 बजे के दौरान यहां पर नागरिकोें की अच्छीखासी भीडभाड होने लगी थी. इस बात का पता चलते ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे सहित यातायात पुलिस अधिकारियों ने तुरंत इतवारा बाजार परिसर का निरीक्षण दौरा किया. इस समय यह बात ध्यान में आयी कि, बाजार शुरू रहते समय अधिकांश सब्जी विक्रेता अपनी दूकानों से बाहर आकर सडक किनारे व्यवसाय करते है. साथ ही हर कोई अपनी कार व दुपहिया लेकर इतवारा बाजार की सकरी गलियों में घुसता है. जिससे यहां पर आवाजाही में काफी दिक्कतें पैदा होती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा सोमवार से चित्रा चौक से टांगापडाव मार्ग के दोनों ओर सडक किनारे फल विक्रेताओं को खडे रहने से मना किया गया और किसी भी तरह के बडे वाहन को इस परिसर में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया. ऐसे में बाजार खुले रहने की निर्धारित अवधि के दौरान जो लोग यहां पर खरीददारी करने हेतु पहुंचे, उन्हें अपने वाहन चित्रा चौक व टांगा पडाव के पास सुरक्षित ढंग से पार्क करते हुए बाजार में खरीददारी हेतु जाना पडा. ऐसे में कई लोग बिना खरीदी किये ही यहां से वापिस चले गये, क्योंकि वाहन पार्क करते हुए काफी दूर पैदल चलना पडता था. वहीं प्रशासन ने सभी फल विक्रेताओं को यहां एक जगह पर खडे रहकर व्यवसाय करने की बजाय शहर के रिहायशी इलाकों में घूम-घूमकर व्यवसाय करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को फलों की खरीदी हेतु एक ही स्थान पर न आना पडे. जिसकी वजह से यह पूरा परिसर बेहद खुला-खुला दिखाई दे रहा था.
साग-सब्जी व फलों की खरीदी हेतु इतवारा बाजार आना आवश्यक नहीं है. फिलहाल चल रहे हालात को देखते हुए हर किसी को चाहिए कि, वे अपने रिहायशी क्षेत्रों में ही अपनी आवश्यकतावाली वस्तुओं की खरीददारी करें और शहर के प्रमुख मार्गों पर अनावश्यक भीडभाड टालते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करें.
– डॉ. आरती सिंह
पुलिस आयुक्त, अमरावती.