धारणी में 9 मार्च को बाबा श्री महाकाल की निकलेगी शाही बारात
महाशिवरात्रि व विश्व महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
* शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल का आयोजन
धारणी/दि.5-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धारणी तहसील में शिव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. तहसील के शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल की ओर से शनिवार 9 मार्च को बाबा महाकाल की शाही बारात निकलेंगी. हर साल महाकाल की शाही बारात का आयोजन ऐतिहासिक होता है. इस बार भी एमएसईबी कॉलनी स्थित शिव मंदिर से 9 मार्च को दोपहर 2 बजे भगवान भोलेनाथ की शाही बारात निकलेगी. महाकाल की शाही बारात विभिन्न स्थानों से भ्रमण करने के बाद भुतेश्वर मंदिर पहुंचेगी. बाबा श्री महाकाल की शाही बारात निकालने से पूर्व सभी रस्मे की जाएगी. शुक्रवार 8 मार्च को शाम 7 बजे धारणी के रंग भवन मैदान में भव्य हल्दी, महिला संगीत समारोह होगा. इसी तरह इस दिन विश्व महिला दिवस रहने से शाम 5 बजे उल्लेखनिय कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम दौरान बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. अगले दिन शनिवार 9 मार्च को निकलने वाली शाही बारात में विविध झांकियां, नृत्य स्पर्धा, सहित भुसावल का शिवमुद्रा डीजे, चिंतामणी डीजे, देडतलई का बाबा श्याम डीजे, रायपुर का बाबा रामदेव डीजे प्रमुख आकर्षण रहेंगे. इसके अलावा भुसावल का साई छाया लाइटिंग शो भी तहसीलवासियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा. बारात भुतेश्वर मंदिर में पहुंचने पर वधुपक्ष की ओर से भुतेश्वर मित्रमंडल द्वारा बारातियों का स्वागत किया जाएगा. महाशिवरात्रि निमित्त बाबा महाकाल की शाही बारात को लेकर शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल की सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही है.
व्यापक तैयारियां जारी
महाशिवरात्रि पर्व पर उक्त आयोजन को लेकर शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल की बैठक हुई. महिला रक्षक दल की अध्यक्ष सुषमा जयशंकर गुप्ता के नेतृत्व में तैयारियां की जा रही है. बैठक में कार्यक्रम के नियोजन संबंध में चर्चा की गई तथा रूपरेखा तय की गई. इस समय सुषमा गुप्ता, पूजा साटोटे, साक्षी पाटिल, कोमल धनेवार, अंजलि गुप्ता, रुपाली वाकोडे, नंदा गुप्ता, किरन युने, सोनी धुर्वे, संगीता गुप्ता, प्रमिला जावकर, क्रिष्णा मालवीय, जमुना गिरी, सोमलता उईके, रिना मालवीय, मीना मोहोड, संगीता जावरकर, कुसुम मोरे, किरन कचोलेकर, गीता झारखंडे, वर्ष धन, ममता धानुक, माया प्रजापति, मंगला पाटथ्ल, संगीता मानेकर, मनिषा राठौड, सुनिता शेलेकर आदि उपस्थित रही. बाबा महाकाल की शाही बारात को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है.