‘जो नियमे वाचिल सत्य, त्याचे पुरतील मनोरथ…’
पोटे कॉलेज में संत गजानन महाराज का महापारायण
* 5001 भक्तों ने किया सामूहिक पाठ
* सबेरे 5 बजे से लगा गजानन भक्तों का मेला
* सुंदर व्यवस्था से हर कोई मुग्ध
अमरावती /दि.17– पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप द्वारा आज सुबह 8 बजे से कॉलेज कैम्पस के स्वामी विवेकानंद सभागार में भव्य श्री संत गजानन महाराज पारायण का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई की विद्याताई पडवल के साथ 5001 गजानन भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा से भाग लिया.
आरंभ में श्री की पालकी निकाली गई. जिसकी पूजन संस्थाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, अनुराधा पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल के हस्ते की गई. श्री गजानन स्वामी चरित्र, जो नियमे वाचिल सत्य, त्याचे पुरतील मनोरथ… इस उद्देश्य से आयोजित महापारायण में हजारों लोगों और विद्यार्थियों ने सुंदर, उत्साहपूर्ण सहभाग दर्ज किया.
कृष्ण पक्ष चतुर्थी के अवसर पर होने जा रहे पारायण के लिए हजारों लोगों तडके 6 बजे से पोटे कॉलेज परिसर पहुंचना शुरु हो गये थे. जिनमें निश्चित ही महिला और युवतियों की संख्या अधिक रही. वृद्धजनों के लिए बैठने हेतु कुर्सी का विशेष प्रबंध किया गया. पारायण पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि, आयोजन का यह तीसरा वर्ष है. जिसे भाविकों ने सुंदर प्रतिसाद दिया.
* बावन्नी, अष्टक, 21 नमस्कार
महापारायण में विजय ग्रंथ के 21 अध्याय पठन के बाद भक्तिमय वातावरण में उपासना पूर्ण हुई. गजानन महाराज की भव्य आरती के साथ मंत्र पुष्पांजलि, बावन्नी, अष्टक, 21 नमस्कार का सामूहिक पठन किया गया. संपूर्ण पारायण में भाविकों ने श्रद्धा और भक्तिभाव से सहभाग किया.