* संतोष बद्रे का नेतृत्व
अमरावती/दि.31-महानगर की साफ सफाई और अन्य समस्याओं, पथ दीये, घंटा गाड़ी, मच्छर रोकने दवा का छिड़काव जैसे मुद्दे लेकर महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में सोमवार दोपहर शिवसेना ने आयुक्त देवीदास पवार के केबिन के बाहर ठिया आंदोलन किया. पवार ने उन्हें शीघ्र उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर आंदोलक वहां से हटे. नारेबाजी से पूरी मनपा गूंज उठी थी.
आंदोलन में बद्रे के साथ शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, संपर्क प्रमुख संजय पलसोदकर, युवासेना जिला प्रमुख राम पाटील, उपजिला प्रमुख सुनील केने, महिला आघाड़ी जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, आरोग्य कक्ष जिलाध्यक्ष सोनल देशमुख, महानगर संगठक रश्मी तायडे, शहर संगठक वृंदा मुत्तेवार, वेदांत तालन, अजमत शाह, पंकज मुंडे, राजेश धोटे, मुकेश उसरे, शुभम साधवे, जयश्री कातकिरे, शीतल अलोणे, माया देशमुख, कुणाल फुलेकर, यश गट्टानी, अक्षय सरोदे, राहुल देवडेकर, नीलेश बोके, प्रमोद गायकवाड़, मोहन ठाणेकर, दिलीप कडू, प्रकाश शेलेकर, रामेश्वर कालकर, उमेश इंगले और बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए. इस समय आयुक्त को निवेदन दिया गया. जिसमें कहा गया कि मनपा के लगभग सभी प्रभागों में साफ सफाई का अभाव है. जिससे बारिश के दिनों में रोगराई बढ़ रही है.