तीन हजार के मुहाने पर पहुुंचा जिले का ग्रामीण क्षेत्र
अब तक ग्रामीण इलाकों में ९५ संक्रमितों की मौत

-
परतवाडा, अचलपुर, अंजनगांव, दर्यापुर व वरुड में हालात विकट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – इस समय अमरावती में महानगर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की रफ्तार काफी तेज होकर ३ हजार के मुहाने पर पहुंच चुकी है. जिले के ग्रामीण इलाकों में अब तक कुल २ हजार ७२६ कोरोना संक्रमत मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ९५ मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक १ हजार ४२२ मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही १ हजार २०९ एक्टीव पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक ३१९ कोरोना संक्रमित मरीज अचलपुर व परतवाडा क्षेत्र में पाये गये है. इसके साथ ही अंजनगांव में २००, दर्यापुर में २११, धामणगांव रेलवे में १००, मोर्शी में १४७, तिवसा में १०३ तथा वरुड में १७० लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. ऐसे में इन सभी तहसील क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट माना जा रहा है. इसके अलावा जिले के आदिवासी बहुल धारणी में ९८, चिखलदरा में ६०, शिरजगांव में ८२, ब्राम्हणवाडा में २९, पथ्रोट में ६८, रहीमापुर में ६०, येवदा में ४१, खल्लार में ५७, कुèहा में ४४, तलेगांव में ३६, मंगरुल दस्तगीर में १८, शिरखेड में ८६, बेनोडा में ९०, शेघाट में ५७, आसेगांव में ८१, खोलापुर में ४९, नांदगांव खंडेश्वर में ७२, माहुली में ७५, लोणी में ४६ तथा मंगरुल चव्हाला में १६ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है.