अमरावती

संतों ने हमें परमात्मा का सिमरन, सेवा व परोपकार का मार्ग दिखाया

दीदी कृष्णा कुमारी का कथन, संत साईं जशनलाल साहिब, संत साईं राजेशलाल ‘कंवर’ ने किया स्वागत

अमरावती /दि. ३ दीदी कृष्णा कुमारी ने कहा कि, यह हमारा परम सौभाग्य कि, महानसंत कंवरराम साहिब की उस पावन भूमि का दर्शन करने का अवसर मिला है जहां पर कंवर धाम का निर्माण कार्य हो रहा है. संतों ने हम सबको परमात्मा का सिमरन, सेवा व परोपकार का मार्ग दर्शाया है. स्थानीय भानखेडा रोड स्थित निमार्णाधीन कंवर धाम, जरवार में साधु वासवानी मिशन की प्रमुख दीदी कृष्णा कुमारी ने सदिच्छा भेंट दी. सर्वप्रथम दीदी कृष्णा कुमारी ने संत सतरामदास साहिब, अमर शहीद संत कंवरराम साहिब, संत साईं पेशूराम साहिब की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. दीदी कृष्णा कुमारी का स्वागत संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साईं जशनलाल साहिब, संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संतसाईं राजेशलाल कंवर, ज्योति भाभी व श्रृति मोरडिया ने किया. इस अवसर पर पूज्य शिवधारा आश्रम के प्रमुख संत साईं डॉ. संतोष महाराज, डॉ. एस. के. पुंशी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. संत साईं जशनलाल साहिब ने साधु वासवानी मिशन, पुणे में जब दादा जशन वासवानी से हुई मुलाकात हुई थी, उस मुलाकात में हुई ज्ञान चर्चा के संदर्भ में बताया. संत साईं राजेशलाल साहिब ने कहा कि, पुणे में आयोजित इंटरनेशनल सिंधी सम्मेलन में दीदी कृष्णा कुमारी जी से मुलाकात हुई, उनका सानिध्य प्राप्त हुआ. कंवर धाम पधारने पर अभिवादन करता हूं. प्रस्तावना में तुलसी सेतिया ने कंवर धाम के निर्माण के संदर्भ में २८ अप्रैल २०२२ को संत साईंराजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के गद्दीनशीनी समारोह,मेले व सेवा कार्यों की जानकारी दी. अतिथियों का स्वागत किशन साईं, अजय बत्रा, नानक मूलचंदानी, सागर चावला ने किया. इस अवसर पर पूज्य बडनेरा पंचायत के अध्यक्ष चंदूमल बिलदानी, सचिव नारायणदास हेमनानी ने दीदी का स्वागत किया. इस दौरान राजेश आयलदासानी, सुदामचंद कुकरेजा, मंजू निचानी,कोटूराम रायचंदानी, पूज्य समाधा आश्रम के नानक मूलचंदानी, पहलाज नवलानी, जोधाराम खत्री, एसएसडी धाम के शंकरलाल बत्रा, कंवर धाम के इंजीनियर अजय बत्रा, श्रीमती पुंशी, सिंधी महिला समाज की प्रमुख डॉ. रोमा बजाज, अनीता गगलानी, उषा हरवानी, खुशी कुकरेजा, संतोष रतनानी आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, पूज्य समाधा आश्रम में साधु वासवानी सत्संग मंडल द्वारा दीदी कृष्णा कुमारी जी के दिव्य सत्संग के उपरांत लंगर की सेवा में उल्लेखनिय सेवाएं देने हेतु पूज्य समाधा आश्रम व संत आसुदाराम सेवा समिति का आभार कोटूराम रायचंदानी ने माना.

Related Articles

Back to top button